futuredछत्तीसगढताजा खबरें

स्वस्थ जीवनशैली ही रोगमुक्त जीवन की कुंजी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि अच्छा स्वास्थ्य ही जीवन की असली पूंजी है और इससे जुड़ी छोटी-छोटी आदतें—जैसे संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण—हमें गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैं। वे आज राजधानी रायपुर के केनाल रोड स्थित झूलेलाल धाम में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर को संबोधित कर रहे थे।

यह विशाल स्वास्थ्य शिविर पूज्य बाबा गुरुदास राम साहेब जी की 94वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन पूज्य शदाणी सेवा मंडल, पूज्य बाबा गरीबदास सेवा मंडल, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, भारतीय सिंधु सभा और पूज्य कंधकोट पंचायत द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने पहुंचकर स्वास्थ्य परीक्षण कराया और कई लोगों ने आयुष्मान कार्ड भी बनवाए।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में वर्तमान समय की अव्यवस्थित जीवनशैली, मिलावटी खाद्य पदार्थों और प्रदूषित वातावरण को स्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि बीपी, डायबिटीज जैसी बीमारियाँ अब केवल शहरी समस्या नहीं रहीं, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी तेजी से फैल रही हैं। ऐसे में सामूहिक स्वास्थ्य शिविरों की भूमिका बेहद अहम हो जाती है।

See also  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने हेतु आइसोलेशन वार्डों का व्यापक विकास

मुख्यमंत्री श्री साय ने सिंधी समाज की सामाजिक सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि यह समाज हमेशा सामाजिक जिम्मेदारियों में अग्रणी रहा है। उन्होंने याद करते हुए कहा कि सांसद कार्यकाल के दौरान वे सिंधी समाज के कई कार्यक्रमों में शामिल होते रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य अब अपने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। राज्य में अब 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं, जबकि राज्य गठन के समय केवल एक ही मेडिकल कॉलेज था। इसके साथ ही, सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों की स्थापना और प्राथमिक से लेकर जिला स्तर तक की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।

सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ के अंतर्गत पात्र परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही ‘मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना’ के तहत गंभीर रोगियों को 25 से 30 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है।

See also  छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के मुआवजा घोटाले की जांच जारी, 400 से ज्यादा नए दावे दर्ज

समापन पर मुख्यमंत्री ने शिविर संयोजक श्री अमित चिमनानी और चिकित्सकों की सेवा भावना की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री गुरु खुशवंत साहेब, धमतरी महापौर श्री रामू रोहरा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा, सिंधी समाज के प्रमुख प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।


ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख