futuredछत्तीसगढताजा खबरें

सीमेंट संयंत्र के गंदे पानी से खेत बर्बाद, प्रशासन जागा, निरीक्षण कर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन

अर्जुनी।ग्राम रवान में पिछले कई दशकों से चल रहे अंतरास्ट्रीय सीमेंट संयंत्र की लापरवाही के चलते किसानों की परेशानियां अब प्रशासन की नजर में आ गई हैं। 13 जून को मीडिया में प्रकाशित खबर का असर यह हुआ कि जिला प्रशासन हरकत में आया और संबंधित स्थल का निरीक्षण कर किसानों की समस्याओं को समझा।

गौरतलब है कि ग्राम रवान में सीमेंट संयंत्र का कोल यार्ड का गंदा पानी नाले के माध्यम से बहकर किसानों के खेतों में घुस जाता है। इस पानी में कोयले के बारीक कण, डस्ट और फ्लाई ऐश पाए गए हैं, जिससे खेतों को भारी नुकसान हो रहा

रूपेश वर्मा,पत्रकार

 

है। खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त हो रही है और बुवाई किए बीज अंकुरित होने से पहले ही खराब हो जाते हैं। कई किसानों की धान की फसलें पूरी तरह डूबकर नष्ट हो चुकी हैं।

इस मामले में किसान दशमत साहू, नंदू साहू, धनेश्वर साहू और छेदू वर्मा ने अधिकारियों को अपनी पीड़ा बताते हुए संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि लगभग 20 वर्षों से वे संयंत्र से निकलने वाले इस गंदे पानी की समस्या से जूझ रहे हैं लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण करने जिला कृषि अधिकारी दीपक नायक, कृषि अधिकारी जयेंद्र कवार समेत अधिकारियों की टीम भेजी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर खेतों का निरीक्षण किया और किसानों की समस्याओं को सुना। जिला कृषि अधिकारी दीपक नायक ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी और समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

See also  छत्तीसगढ़ की औद्योगिक पहल #CGBusinessEasy बनी देशभर में चर्चा का केंद्र

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख