नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की नई शुरुआत: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अब विकास की रफ्तार नए मुकाम पर पहुंचेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार का संकल्प है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद का पूर्णतः खात्मा कर दिया जाएगा, ताकि इन इलाकों में विकास का सूरज निर्बाध रूप से चमक सके।
मुख्यमंत्री आज मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के सीतागांव में आयोजित समाधान शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह इलाका लंबे समय से नक्सलवाद से प्रभावित रहा है, जिससे विकास की प्रक्रिया बाधित हुई। “अब समय आ गया है कि इस अंचल को भी उन सभी मूलभूत सुविधाओं से जोड़ा जाए, जो प्रदेश के अन्य हिस्सों को प्राप्त हैं,” उन्होंने कहा।
घोषणाओं की सौगात: शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत ढांचे पर जोर
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:
-
सीतागांव उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नत किया जाएगा।
-
सीतागांव हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा।
-
अंबागढ़ चौकी क्षेत्र में 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र की स्थापना होगी।
-
मोहला में बस स्टैंड और छात्रावास का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार जनभागीदारी और पारदर्शिता को प्राथमिकता देते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है।
‘सरकार आपके द्वार’ – समाधान शिविरों से जनता को राहत
मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत चल रहे समाधान शिविरों में सरकार खुद जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याएं सुन रही है और त्वरित निराकरण कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत 32,000 आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से कई का निर्माण पूर्ण हो चुका है।
सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा हितग्राहियों को
शिविर के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पेंशन योजनाओं, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड जैसे विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए गए हैं और अब जमीन की रजिस्ट्री के साथ नामांतरण की प्रक्रिया भी स्वतः पूरी हो जाएगी। साथ ही, हक त्याग की प्रक्रिया अब मात्र 500 रुपये में पूरी की जा सकती है।
48007 में से 47076 आवेदन निपटे, 97% समाधान दर
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में सुशासन तिहार के दौरान अब तक 48007 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 47076 का समाधान किया जा चुका है। इनमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, वन अधिकार पट्टे, मनरेगा कार्य, महतारी वंदन योजना और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाएं शामिल हैं।
अब तक जिले में:
-
1130 व्यक्तिगत शौचालय
-
242 मनरेगा कार्य
-
364 पेंशन
-
294 जॉब कार्ड
-
332 राशन कार्ड
-
81 आयुष्मान कार्ड
-
30 वय वंदन कार्ड
का वितरण और निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में बदलाव की बयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ना ही राज्य सरकार की प्राथमिकता है। नया रायपुर में आदिवासी संग्रहालय जैसे प्रयास जनजातीय सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।