‘जशप्योर’ में बसी है छत्तीसगढ़ की खुशबू: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की सराहना
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की लोकसंस्कृति, स्वाद और स्वावलंबन की सोंधी महक से सजे ‘जशप्योर’ ब्रांड ने एक बार फिर देश का ध्यान आकर्षित किया है। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित उच्चस्तरीय बैठक के दौरान इस स्थानीय ब्रांड की खुलकर सराहना की। उन्होंने कहा कि ‘जशप्योर’ केवल एक उत्पाद श्रृंखला नहीं, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की आत्मा, आदिवासी महिलाओं की मेहनत और आत्मनिर्भर भारत के सपने का जीवंत प्रतीक है।
बैठक के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय मंत्री को जशपुर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई परंपरागत उपहार टोकरी भेंट की। इस टोकरी में महुआ कुकीज़, मखाना लड्डू, ग्रीन टी, रागी, टाऊ पास्ता, छिंद कांसा की टोकरी, महुआ च्यवनप्राश, और जवां फूल चावल जैसे विविध और पारंपरिक उत्पाद शामिल थे।
श्री चौहान ने इन उत्पादों में गहरी रुचि दिखाई और कहा कि इनमें न केवल स्वाद और गुणवत्ता है, बल्कि हर वस्तु छत्तीसगढ़ की परंपरा, संस्कृति और जनजातीय समाज के श्रम का प्रतीक भी है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि ऐसे ब्रांड देश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
‘वोकल फॉर लोकल’ को मिल रहा है नया आयाम
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को आत्मसात करते हुए स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि स्व-सहायता समूह की महिलाएं न केवल आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक विरासत को भी सहेजने का कार्य कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि ‘जशप्योर’ जैसे ब्रांड्स ग्रामीण महिलाओं के सामर्थ्य और कौशल का प्रमाण हैं, और इन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुँचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।