जनकल्याण योजनाएं ज़मीनी स्तर तक पहुंचें, अधिकारी करें जिम्मेदारी से काम: राजस्व मंत्री वर्मा
बलौदाबाजार। प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा ने गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचे और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए।
बैठक में मंत्री वर्मा ने कहा कि वर्तमान में प्रदेशभर में “सुशासन तिहार” का तीसरा चरण संचालित है, जिसके तहत मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय स्वयं गांवों और समाधान शिविरों में पहुंचकर योजनाओं की जमीनी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा है कि योजनाएं केवल कागजों तक सीमित न रह जाएं, बल्कि धरातल पर पूरी तरह क्रियान्वित हों।
राजस्व मामलों के त्वरित निपटारे पर बल देते हुए उन्होंने सीमांकन, नामांतरण और बंटवारे जैसे मामलों में अनावश्यक देरी न करने की हिदायत दी। उन्होंने जानकारी दी कि अब भूमि रजिस्ट्री के साथ ही नामांतरण की प्रक्रिया को सरल

बनाने हेतु एकीकृत पंजीयन सुविधा की शुरुआत की गई है, जिससे आमजन को राहत मिलेगी।
जिला अस्पताल को बनाएं विश्वसनीय, रिफरल सेंटर नहीं
स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल को केवल रेफर सेंटर के रूप में नहीं चलाया जा सकता। वहां पर्याप्त संसाधन और चिकित्सक उपलब्ध हैं, अतः केवल गंभीर मामलों में ही मरीजों को उच्च संस्थानों में रेफर किया जाए। उन्होंने निजी अस्पतालों में ईलाज के नाम पर की जा रही संभावित अनियमितताओं की जांच कर दोषी संस्थानों को आयुष्मान योजना से बाहर करने के निर्देश दिए।
अवैध शराब और नशे पर सख्ती, युवाओं को बचाने की जरूरत
जिले में अवैध शराब और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन पर चिंता जताते हुए मंत्री वर्मा ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को अपराध की ओर धकेल रहा है और यह सामाजिक संतुलन के लिए खतरा बनता जा रहा है। उन्होंने आबकारी और पुलिस विभाग को रणनीतिक योजना बनाकर अवैध गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण सुनिश्चित करने को कहा।
बैठक में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने सुशासन तिहार के अंतर्गत आयोजित समाधान शिविरों में प्राप्त आवेदनों और उनके निस्तारण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, डीएफओ गणवीर धम्मशील, अपर कलेक्टर दीप्ति गौते, मिथलेश डोंडे सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।