\

छत्तीसगढ़ में नक्सल मोर्चे पर बड़ी सफलता, 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, अमित शाह ने की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है। बस्तर क्षेत्र के बीजापुर और सुकमा जिलों में कुल 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 22 को गिरफ्तार किया गया जबकि 11 ने खुद पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया। इनमें कई महिलाएं और इनामी नक्सली भी शामिल हैं।

गृह मंत्री अमित शाह ने इस उपलब्धि पर सुरक्षा बलों की सराहना की और छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई देते हुए नक्सलियों से हथियार छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नीति है कि 2026 के मार्च तक देश को नक्सलवाद से मुक्त किया जाए।

बीजापुर में बड़ा ऑपरेशन, कोबरा कमांडोज़ की भागीदारी

बीजापुर जिले में कोबरा कमांडोज़ और छत्तीसगढ़ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 22 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी उग्रवादी अत्याधुनिक हथियारों और विस्फोटकों से लैस थे। इनमें से कई पर भारी इनाम भी घोषित था।

सुकमा में आत्मसमर्पण से बना ‘नक्सल मुक्त पंचायत’

सुकमा जिले के बडेसेट्टी पंचायत में 11 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिसके बाद यह क्षेत्र अब पूरी तरह से नक्सल-मुक्त घोषित कर दिया गया है। एसपी किरण गंगाराम चव्हाण ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों में महिला नक्सली भी शामिल हैं, और सभी को सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत लाभ दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि 33 आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से 17 पर कुल ₹49 लाख का इनाम घोषित था।

माओवादी विचारधारा से मोहभंग, विकास योजनाओं से प्रभावित

पुलिस के अनुसार, कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण के पीछे कारण बताया कि वे माओवादियों की अमानवीय और खोखली विचारधारा से निराश हो चुके थे। साथ ही, सरकार की ‘नियद नेलनार’ (आपका अच्छा गाँव) जैसी योजनाओं से प्रभावित होकर उन्होंने समाज की मुख्यधारा में लौटने का निर्णय लिया।

आत्मसमर्पण करने वालों में पीएलजीए कंपनी नंबर 1 के डिप्टी कमांडर मुछाकी जोगा (33) और उनकी पत्नी मुछाकी जोगी (28) शामिल हैं, जिन पर ₹8 लाख का इनाम था।

नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक कदम

गृह मंत्री अमित शाह ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “जो नक्सली अब भी छिपे हुए हैं, वे हथियार छोड़कर केंद्र सरकार की आत्मसमर्पण नीति अपनाएं। हम एक नक्सल-मुक्त भारत के संकल्प की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।”