‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ कॉफी टेबल बुक का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज नवीन विधानसभा परिसर स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल द्वारा प्रकाशित कॉफी टेबल बुक ‘ऊर्जावान छत्तीसगढ़’ का विमोचन किया। यह प्रकाशन राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत महोत्सव विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ के ऊर्जा क्षेत्र की विकास यात्रा और उपलब्धियों को दर्शाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक राज्य में विद्युत क्षेत्र में आए बदलावों, आधारभूत संरचना के विस्तार, तकनीकी नवाचारों और जनकल्याणकारी प्रयासों का सशक्त दस्तावेज है। इसमें छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल तथा उसकी उत्तरवर्ती पावर कंपनियों के 25 वर्षों के कार्य, उपलब्धियां और विकास की गाथा को प्रभावी ढंग से संकलित किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुस्तक में सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना, राज्य की 32 हजार मेगावाट से अधिक विद्युत उत्पादन क्षमता, कोयला खनन के सुदृढ़ संचालन और पारेषण एवं वितरण नेटवर्क के व्यापक विस्तार जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया है। यह दर्शाता है कि किस प्रकार सुनियोजित नीतियों और आधुनिक तकनीक के माध्यम से छत्तीसगढ़ ने ऊर्जा क्षेत्र में नई पहचान बनाई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल एवं उससे जुड़ी सभी पावर कंपनियों की टीम को बधाई देते हुए ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण एवं योगदान की सराहना की।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह, ऊर्जा सचिव एवं छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के अध्यक्ष श्री रोहित यादव, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पारेषण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री राजेश कुमार शुक्ला, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री भीम सिंह कंवर सहित श्री जे.एस. नेताम, श्री संजीव सिंह और श्री आशुतोष जायसवाल सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

