futuredछत्तीसगढताजा खबरें

छत्तीसगढ़ में बड़े निवेश की तैयारी: वेल्सपन और टोरेंट ग्रुप ने जताई रुचि

अहमदाबाद में आयोजित इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम के दौरान उद्योग जगत के कई दिग्गजों ने छत्तीसगढ़ में निवेश की गहरी रुचि दिखाई। कार्यक्रम में वेल्सपन समूह के निदेशक एवं एसोचैम गुजरात के अध्यक्ष श्री चिन्तन ठाकर ने एसोचैम के सह-अध्यक्ष श्री जेमिन शाह तथा अन्य औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय से मुलाकात की।

बैठक में उद्योगपतियों ने राज्य में खनिज, धातु, उर्वरक, पेट्रोकेमिकल, ऊर्जा तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल और संसाधनों की प्रचुरता निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर प्रस्तुत करती है। वेल्सपन समूह और अन्य उद्योग प्रतिनिधियों ने राज्य के साथ दीर्घकालिक औद्योगिक साझेदारी को लेकर अपनी सकारात्मक मंशा व्यक्त की।

इसी कार्यक्रम में टोरेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष श्री जिनल मेहता ने मुख्यमंत्री से भेंट कर राज्य में 23,100 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इनमें बिजली क्षेत्र में 22,900 करोड़ रुपये और फार्मा सेक्टर में 200 करोड़ रुपये के निवेश की योजना शामिल है। कंपनी का अनुमान है कि इन परियोजनाओं से करीब 5,200 लोगों को रोजगार मिलेगा।

See also  अर्जुनी में भारत माता सेवा ट्रस्ट का हरित संकल्प: ग्रामीणों के सहयोग से रोज़ 700 पौधे रोपित

श्री मेहता ने छत्तीसगढ़ सरकार की निवेशक-अनुकूल नीतियों और स्थिर औद्योगिक वातावरण की सराहना करते हुए कहा कि राज्य तेजी से उद्योग और ऊर्जा क्षेत्र में उभरता हुआ केंद्र बन रहा है।

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने निवेश प्रस्तावों का स्वागत करते हुए उद्योगपतियों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राज्य को निवेश का प्रमुख गंतव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।