futuredछत्तीसगढताजा खबरें

छत्तीसगढ़ को कर हस्तांतरण में 3,462 करोड़, मुख्यमंत्री ने जताया आभार

छत्तीसगढ़ को केंद्र सरकार की ओर से कर हस्तांतरण (Tax Devolution) के तहत 3,462 करोड़ रुपये का आबंटन मिला है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने इस स्वीकृति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नवरात्रि और दशहरा जैसे शुभ अवसर पर केंद्र सरकार की ओर से मिला यह अनुदान प्रदेशवासियों के लिए अनमोल तोहफा है। उन्होंने कहा कि यह राशि राज्य की वित्तीय स्थिति को मज़बूती देगी, विकास कार्यों में तेजी लाएगी और लोककल्याणकारी योजनाओं को नई दिशा प्रदान करेगी।

“डबल इंजन सरकार विकास के लिए प्रतिबद्ध”

श्री साय ने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकार मिलकर छत्तीसगढ़ को प्रगति और समृद्धि की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए पूरी तरह समर्पित है। उन्होंने विश्वास जताया कि इस सहयोग से प्रदेश की जनता का जीवन और अधिक सुरक्षित, खुशहाल और समृद्ध होगा।

See also  छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात : ₹2,223 करोड़ की गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी

राज्यों को 1 लाख करोड़ से अधिक की राशि

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने 1 अक्टूबर 2025 को राज्यों को कुल 1,01,603 करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर हस्तांतरण जारी किया है। यह राशि नियमित मासिक हस्तांतरण से अलग है, जिसे 10 अक्टूबर को जारी किया जाना है। केंद्र का यह कदम राज्यों को पूंजीगत व्यय में गति देने और विकास व कल्याणकारी कार्यों के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन उपलब्ध कराने की दिशा में अहम माना जा रहा है।