futuredछत्तीसगढताजा खबरें

छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों को बड़ा झटका: 27 अगस्त तक 26 ट्रेनें रद्द, कई के बदले रूट

रायपुर: त्योहारों के मौसम में रेल यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया गया है। रेलवे प्रशासन ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा सेक्शन में तीसरी और चौथी रेल लाइन निर्माण तथा विद्युतीकरण कार्यों के कारण 23 से 27 अगस्त तक 26 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के मार्ग बदले जाएंगे और कुछ ट्रेनें आधे रास्ते तक ही चलेंगी।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, बिलासपुर-झारसुगुड़ा क्षेत्र में चौथी लाइन परियोजना का कार्य तेजी से जारी है। इसी के तहत रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर स्टेशन को नई लाइन से जोड़ा जाएगा तथा रायगढ़-झारसुगुड़ा सेक्शन में विद्युतीकरण का काम भी किया जा रहा है। इन कार्यों के चलते इस अवधि में रेल सेवाओं में अस्थायी व्यवधान रहेगा, जिससे झारखंड और अन्य पड़ोसी राज्यों के यात्रियों को परेशानी हो सकती है।


रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें (23 से 27 अगस्त):

  • टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (23 से 26 अगस्त)

  • बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (24 से 27 अगस्त)

  • सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस (23 अगस्त)

  • पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस (25 अगस्त)

  • मुंबई-हावड़ा मेल (24 अगस्त)

  • हटिया-पुणे एक्सप्रेस (25 अगस्त)

  • पुणे-हटिया एक्सप्रेस (27 अगस्त)

  • पूरी-जोधपुर एक्सप्रेस (27 अगस्त)

  • जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस (30 अगस्त)

  • उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस (23 अगस्त)

  • शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (24 अगस्त)

  • गया-कुर्ला एक्सप्रेस (27 अगस्त)

  • कुर्ला-गया एक्सप्रेस (29 अगस्त)

  • पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस (27 अगस्त)

  • शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (29 अगस्त)

  • वास्को-द-गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (22 अगस्त)

  • जसीडीह-वास्को-द-गामा एक्सप्रेस (25 अगस्त)

  • रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (24 अगस्त)

  • कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस (23, 25, 26 अगस्त)

  • शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (25, 27, 28 अगस्त)

  • रायगढ़-बिलासपुर मेमू (24, 27 अगस्त)

  • बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (23, 26 अगस्त)

See also  शराब घोटाला मामला: चैतन्य बघेल की याचिका खारिज, हाईकोर्ट ने कहा– दोबारा लगाएं नया आवेदन

रूट बदली गई ट्रेनें:

  • हावड़ा-पुणे दूरंतो एक्सप्रेस (23 अगस्त) – झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होते हुए चलेगी।

  • पुणे-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस (25 अगस्त) – रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।


तीन ट्रेनें आंशिक रूप से संचालित रहेंगी:

  • गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (24 से 27 अगस्त) – बिलासपुर से आगे रद्द।

  • निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (23, 25, 26 अगस्त) – बिलासपुर तक ही चलेगी।

  • रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (25, 27, 28 अगस्त) – बिलासपुर से शुरू होगी।


31 अगस्त से 15 सितंबर तक रद्द रहने वाली ट्रेनें:

  • टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (30 अगस्त से 2 सितंबर)

  • बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (31 अगस्त से 3 सितंबर)

  • टाटानगर-इतवारी / इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (3 सितंबर)

  • सांतरागाछी-पुणे / पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस (30 अगस्त, 1 सितंबर)

  • कामाख्या-कुर्ला / कुर्ला-कामाख्या एक्सप्रेस (31 अगस्त, 2 सितंबर)

  • हटिया-पुणे / पुणे-हटिया एक्सप्रेस (29 अगस्त, 1, 3 सितंबर)

  • पूरी-जोधपुर / जोधपुर-पूरी एक्सप्रेस (27, 30 अगस्त)

  • उदयपुर-शालीमार / शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस (30, 31 अगस्त)

  • मालदा-सूरत / सूरत-मालदा एक्सप्रेस (30 अगस्त, 1 सितंबर)

  • पोरबंदर-शालीमार / शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस (27-30 अगस्त)

  • वास्को-जसीडीह / जसीडीह-वास्को एक्सप्रेस (29 अगस्त, 1 सितंबर)

  • बिलासपुर-पटना / पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त)

  • हावड़ा-मुंबई / मुंबई-हावड़ा एक्सप्रेस (2, 3 सितंबर)

  • कुर्ला-शालीमार / शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (29, 31 अगस्त)

See also  अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी से भारत की आत्मनिर्भरता सुदृढ़ होगी, खुलेंगी नई राह

MEMU ट्रेनें भी रद्द रहेंगी:

  • रायगढ़-बिलासपुर मेमू (31 अगस्त से 15 सितंबर)

  • बिलासपुर-रायगढ़ मेमू (31 अगस्त से 15 सितंबर)


रेलवे की सलाह:

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेनों की स्थिति की ऑनलाइन जांच अवश्य करें। निर्माण कार्य और विद्युतीकरण के कारण अस्थायी बदलाव जारी रहेंगे, इसलिए सावधानीपूर्वक योजना बनाएं।