futuredछत्तीसगढताजा खबरें

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की शिष्टाचार भेंट, सामाजिक कल्याण योजनाओं पर हुई चर्चा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से आज केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास अठावले ने मंत्रालय स्थित महानदी भवन में शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल, श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस भेंट के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय ने राज्य में सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों, वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार, केंद्र सरकार की पहल से प्रेरित होकर, इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू कर रही है ताकि लाभ वास्तविक ज़रूरतमंदों तक पहुंच सके।

केंद्रीय मंत्री श्री अठावले ने राज्य सरकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक कल्याण से जुड़ी योजनाओं का क्रियान्वयन संतोषजनक ढंग से हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर समाज के कमजोर तबकों के सशक्तिकरण की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही हैं।

See also  पुरखा के सुरता: छत्तीसगढ़ी भाषा को न्याय दिलाने का संकल्प

बैठक में राज्य के वन मंत्री श्री केदार कश्यप भी मौजूद रहे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने सामाजिक विकास के लिए आपसी समन्वय को और मजबूत करने पर सहमति जताई।