futuredछत्तीसगढ

अर्जुनी में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा का शुभारंभ

-रुपेश वर्मा

अर्जुनी (बलौदाबाजार)। अर्जुनी में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक की नई शाखा का उद्घाटन समारोह गत दिनों गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह का शुभारंभ बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार अरोरा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सचिन रामटेके ने बैंक चेयरमैन का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, महिला समूह की सदस्याएँ और ग्रामीण उपस्थित रहे।

समारोह में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहों को ऋण वितरण भी किया गया। इससे ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रोत्साहन मिलेगा।

शाखा उद्घाटन के दौरान बैंक के चेयरमैन विनोद कुमार अरोरा, क्षेत्रीय प्रबंधक बलौदाबाजार गोविंद विश्वकर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक गिरीश हेडऊ, शाखा प्रबंधक अर्जुनी सचिन रामटेके, कार्यालय सहायक गुलशन वर्मा, मैसेंजर दीपक, कर्मचारी नेमा रजक, लीला वर्मा, राबिया, उपसरपंच विष्णु साहू, चित्ररेखा साहू समेत महिला समूह की सदस्याएँ और बैंक के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

See also  राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार 2024-25 हेतु 64 शिक्षक चयनित

बैंक चेयरमैन अरोरा ने अपने संबोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का विस्तार लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में अहम कदम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि अर्जुनी शाखा ग्रामीणों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएँ उपलब्ध कराते हुए क्षेत्र के आर्थिक विकास में योगदान देगी।