\

छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज के साहित्य प्रकोष्ठ का गठन 

रायपुर 10अप्रैल 2025 / छत्तीसगढ़ मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष खोड़सराम कश्यप एवं केन्द्रीय कार्यकारिणी ने साहित्य संस्कृति के क्षेत्र में सामाजिक प्रतिभाओं को उचित सम्मान देने के लिए साहित्य प्रकोष्ठ का गठन कर डॉ. परदेशीराम वर्मा को प्रकोष्ठ प्रभारी  का दायित्व सौंपा है. प्रकोष्ठ के लिए  छह सदस्यों का दल भी गठित किया गया है।

डॉ. वर्मा ने आज बताया कि साहित्य प्रकोष्ठ को आगामी 13 अप्रेल 25 को बूढ़ापारा स्थित सरदार बलवीर सिंह जुनैजा इनडोर स्टेडियम में विराट सामाजिक सम्मेलन में संध्या पांच से सात बजे तक साहित्य-सत्र संयोजन का दायित्व मिला है। प्रकोष्ठ में ईश्वरी वर्मा भिलाईनगर, सुशील भोले रायपुर, चोवाराम बादल हतबंद, श्रीमती मिथिला खिचरिया भिलाई नगर, रिसीकुमार वर्मा रायपुर, दिलीप टिकरिहा पिरदा सदस्य बनाए गए हैं। गद्य एवं पद्य लेखन के साथ ही कविता की मंचीय प्रस्तुति के क्षेत्रों से ये सदस्य चुने गए हैं।

कार्यक्रम में  समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष खोड़सराम कश्यप एवं महत्वपूर्ण अतिथियों के द्वारा साहित्यिक पत्रिका ‘आखर-थरहा ‘का विमोचन होगा। वैचारिक व्याख्यान एवं काव्य पाठ के इस सत्र में कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ चुने हुए प्रतिनिधि कवि भी काव्य पाठ करेंगे। डॉ. परदेशी राम वर्मा ने कहा कि मनवा कूर्मि क्षत्रिय समाज प्रगतिशील समाज है जहां से साहित्य जगत के महत्वपूर्ण कलमकार हर दौर में निकले। वार्षिक महाअधिवेशन में साहित्य- संस्कृति के नवाचार को प्राथमिकता दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *