\

ब्लैक स्पॉट पर सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने व मादक पदार्थो के निर्माण एवं बिक्री पर कड़ी निगरानी पर जोर

बलौदाबाजार /कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला स्तरीय सडक सुरक्षा एवं नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने नये चिन्हित ब्लैक स्पॉट में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने तथा हेलमेट के लिए नियमित जांच एवं जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने शराब एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध निर्माण एवं बिक्री पर संयुक्त टीम द्वारा लगातार कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये।

कलेक्टर ने भाटापारा बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर अवैध दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए सभी नगरीय निकायों में अतिक्रमण मुक्त कराने अभियान चलाने के निर्देश दिये। निर्धारित वेंडिंग जोन में ही ठेला एवं गुमटियों को लगाने पर जोर दिया। उन्होने रोड किनारे ढाबा संचालको द्वारा ढाबो में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे के एक माह क़ा फूटेज प्रत्येक माह एसडीएम कार्यालय में जमा कराने कहा। नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम के लिए स्कूल शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया।

6 नवीन ब्लैक स्पॉट

– वर्ष 2025 में 6 नवीन ब्लैक स्पॉट का चिन्हांकन किया गया है जिसमें थाना पलारी अंतर्गत गोड़ा पुलिया, कसडोल में हड़हा चौक, सिमगा में बनसांकरा, चंदेरी ओवर ब्रिज, दरचूरा, भाटापारा में खोखली शामिल हैं।

सरहनीय कार्य करने वाले होंगे पुरस्कृत –

.सड़क दुर्घना के दौरान घायलों को सहयोग करने में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को शासन द्वारा राशि प्रदान कर पुरस्कृत और प्रोत्साहित किये जायेंगे।

बताया गया कि जनवरी 2025 से मार्च 2025 तक पुलिस विभाग द्वारा 7800 वाहनो पर चालानी कार्यवाही कर 70 लाख 10 हजार रुपये समन शुल्क वसूल किया गया है वहीं परिवहन विभाग द्वारा 5646 चालानों में एक करोड़ 4 लाख 89 हजार समझौता शुल्क की राशि प्राप्त किया गया। इसके साथ ही 95 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही की गई।

उक्त बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,सभी एसडीएम ,जिला परिवहन अधिकारी,जिला आबकारीअधिकारी,सीएमएचओ सहित अन्य सम्बधित अधिकारी उपस्थित थे।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *