भाजपा के नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण 20 अगस्त को
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां पूरी हो गई हैं। 20 अगस्त 2025, बुधवार को सुबह 10:30 बजे राजभवन रायपुर में नवगठित मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
भाजपा विधायक दल की ओर से जारी सूचना में सभी विधायकों और पदाधिकारियों से इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थिति दर्ज कराने का आग्रह किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ नए मंत्रियों को राज्यपाल के समक्ष शपथ दिलाई जाएगी।
सूत्रों के अनुसार, इस शपथ ग्रहण में कई नए चेहरों को मौका मिलने की संभावना है। समारोह में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
राज्यभर में इस आयोजन को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है और समर्थकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।