बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान IED विस्फोट, 11 सुरक्षाकर्मी घायल
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ा हादसा सामने आया है। सुरक्षा बलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान एक के बाद एक छह आईईडी विस्फोट हुए, जिनमें 11 जवान घायल हो गए। घायल जवानों को तत्काल हेलिकॉप्टर के जरिए राजधानी रायपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
यह घटना छत्तीसगढ़–तेलंगाना सीमा से सटे कर्रेगुट्टा पहाड़ी इलाके में हुई, जो लंबे समय से माओवादी गतिविधियों के लिए कुख्यात माना जाता रहा है। सुरक्षा एजेंसियों को पुख्ता खुफिया जानकारी मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन सीपीआई (माओवादी) की सशस्त्र इकाई पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) की बटालियन नंबर–1 इस दुर्गम क्षेत्र में छिपी हुई है। इनपुट के अनुसार इलाके में 100 से अधिक सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की आशंका जताई गई थी।
इसी सूचना के आधार पर जिला रिज़र्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की विशिष्ट कोबरा (CoBRA) यूनिट ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाए गए विस्फोटक उपकरणों की चपेट में आने से जवान घायल हो गए।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर हुए इस घटनाक्रम के बावजूद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान जारी रखा है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
