भिलाई नगर में हुआ ‘सुरता पारकर ‘ का आयोजन
भिलाई नगर, 20 अप्रैल 2025। वरिष्ठ साहित्यकार और समाजसेवी स्वर्गीय रामप्यारा पारकर की स्मृति में ‘सुरता पारकर’ कार्यक्रम का आयोजन 19 अप्रैल को निर्मल ज्ञान मंदिर, कबीर आश्रम, नेहरू नगर भिलाई में किया गया। इस आयोजन का यह नवम वर्ष था। कार्यक्रम का आयोजन लोक कला एवं साहित्य संस्था ‘सिरजन’ द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, साहित्यिक पत्रिका अगास दिया के संपादक एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. परदेशी राम वर्मा, कला परंपरा पत्रिका के संपादक डॉ. डी.पी. देशमुख, समग्र शिक्षा राज्य परियोजना रायपुर की सहायक संचालक डॉ. मुक्ति बैस, निर्मल ज्ञान मंदिर कबीर आश्रम के ट्रस्टी अध्यक्ष आत्माराम साहू तथा सिरजन संस्था के प्रांताध्यक्ष डॉ. दीनदयाल साहू उपस्थित रहे।
स्व. रामप्यारा पारकर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सक्रिय रहे। उनकी स्मृति में प्रतिवर्ष दिए जाने वाले “रामप्यारा स्मृति सम्मान” से इस वर्ष साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय श्रीमती डगेश्वरी पारकर को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती निर्मला सिन्हा की काव्य संग्रह निर्मला की कलम से तथा शिवपाल ताम्रकार की आत्मकथा सूना घर संसार का विमोचन भी किया गया।
सांसद विजय बघेल ने स्व. पारकर के सामाजिक योगदान का उल्लेख करते हुए उन्हें समाजसेवा का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि शासकीय हाई स्कूल बेलौदी का नामकरण स्वर्गीय रामप्यारा पारकर के नाम पर शीघ्र किया जाएगा।
डॉ. परदेशी राम वर्मा ने विमोचित कृतियों पर विस्तार से विचार व्यक्त किए। डॉ. डी.पी. देशमुख ने पारकर जी के कार्यों और उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ. मुक्ति बैस ने पूर्वजों की स्मृति को सहेजने की आवश्यकता पर विचार रखे। वहीं डॉ. दीनदयाल साहू ने ‘सुरता पारकर’ कार्यक्रम के उद्देश्य और उसकी निरंतरता पर बात की।
कार्यक्रम का संचालन जागृति सार्वा और डॉ. राघवेन्द्र राज ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन बी.पी. पारकर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकारों, समाजसेवियों, प्रबुद्ध नागरिकों, कबीर आश्रम के सदस्यगणों और विभिन्न साहित्यिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।