सरकारी अस्पताल में ट्रिपलेट्स का सुरक्षित जन्म, मां-बच्चे स्वस्थ
भाटापारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भाटापारा में ग्राम कोदवा निवासी 29 वर्षीय सरोजिनी वर्मा, पति हेमलाल वर्मा ने सामान्य प्रसव के माध्यम से एक साथ तीन बच्चों (ट्रिपलेट्स) को जन्म दिया। यह प्रसव न केवल सफल रहा, बल्कि तीनों नवजात पूर्णतः स्वस्थ हैं, और मां की स्थिति भी पूरी तरह सामान्य बताई गई है।
हेमलाल वर्मा ने जानकारी दी कि पत्नी का यह प्रसव पूर्ण रूप से सामान्य प्रक्रिया से हुआ और पूरी तरह निःशुल्क रहा। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त चिकित्सकीय एवं पैरामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने सहयोगात्मक व्यवहार और तत्पर सेवा के लिए स्वास्थ्य टीम की सराहना की।
इस जटिल प्रसव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र माहेश्वरी के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने विशेष भूमिका निभाई। जन्म के तुरंत बाद तीनों नवजातों और प्रसूता का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें सभी पूरी तरह स्वस्थ पाए गए।
यह उपलब्धि भाटापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सेवाओं की गुणवत्ता और मेडिकल टीम की दक्षता एवं समर्पण को दर्शाती है। ऐसे दुर्लभ मामलों में सामान्य प्रसव कराना चिकित्सा कौशल और व्यवस्थागत सुदृढ़ता का प्रतीक माना जाता है।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर बेमेतरा ज़िला कलेक्टर श्री दीपक सोनी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार अवस्थी ने संपूर्ण स्टाफ की प्रशंसा की और ऐसे ही सतत प्रयासों से जन स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने पर बल दिया। स्वास्थ्य विभाग ने भी इसे एक प्रेरणादायक उदाहरण बताते हुए क्षेत्र में सरकारी स्वास्थ्य संस्थाओं के प्रति भरोसा बढ़ाने वाला कदम बताया।
