futuredछत्तीसगढ

गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

भाटापारा, 5 जुलाई 2025। शासकीय गजानंद अग्रवाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भाटापारा में पर्यावरण सरंक्षण समिति, पर्यावरण सुरक्षा संस्था Eco Club एवं EDO Chhattisgarh के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रभावशाली पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करना था।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आनंद कुमार मिंज, इको क्लब प्रभारी रेखा कश्यप, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, EDO Chhattisgarh के सदस्यगण एवं छात्र-छात्राएं सक्रिय रूप से शामिल हुए। कॉलेज परिसर में विभिन्न छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया गया।

पौधों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, उन्हें पशुओं से बचाने हेतु प्रत्येक पौधे के चारों ओर बांस व लकड़ी के सहारे सुरक्षा घेरा भी बनाया गया। EDO Chhattisgarh के प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण को सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए कॉलेज प्रशासन से अनुरोध किया कि छात्रों को 5 या 10 के समूहों में बाँटकर उन्हें पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

See also  छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल डॉ. शेखर दत्त का 80 वर्ष की आयु में निधन

संस्था ने यह भी सुझाव दिया कि हर 15 दिनों या महीने में पौधों की प्रगति रिपोर्ट EDO के साथ साझा की जाए ताकि पौधों की वृद्धि और संरक्षण की नियमित निगरानी हो सके। इससे विद्यार्थियों में अनुशासन, जिम्मेदारी और प्रकृति के प्रति आदर का भाव विकसित होगा।

कॉलेज प्रशासन ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई और शीघ्र ही आवश्यक कार्यवाही कर छात्रों को पौधों के संरक्षण में सहभागी बनाने की बात कही।

इस कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरणीय चेतना को बल दिया, बल्कि विद्यार्थियों में प्रकृति के साथ गहरा संबंध स्थापित करने की दिशा में भी एक सार्थक कदम साबित हुआ। अंत में सभी उपस्थितजनों ने यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण की रक्षा हेतु सदैव सजग और सक्रिय रहेंगे।