futuredखबर राज्यों से

कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टरों से मतदान दल रवाना

रायपुर, 10 नवम्बर 2018/ छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 16 संवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को आज मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। वहां 12 नवम्बर को मतदान होना है।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगम मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। बेहतर सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।

See also  दलपत सागर के सौंदर्यीकरण को मिली हरी झंडी, बस्तर की ऐतिहासिक धरोहर को मिलेगा नया रूप