futuredछत्तीसगढताजा खबरें

पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग को लेकर 27 जनवरी को देशव्यापी बैंक हड़ताल

बैंकिंग क्षेत्र में सप्ताह में पांच कार्य दिवस लागू करने की लंबे समय से चली आ रही मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 27 जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। यूनियन का कहना है कि बार-बार मांग उठाने के बावजूद इस दिशा में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, जिससे कर्मचारियों में असंतोष बढ़ता जा रहा है।

यूएफबीयू देश की बैंक कर्मचारी और अधिकारी संगठनों की नौ प्रमुख यूनियनों का संयुक्त मंच है। हड़ताल में लगभग आठ लाख बैंक कर्मचारी और अधिकारी शामिल होने की संभावना है, जिससे सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

इस संबंध में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में अखिल भारतीय बैंक अधिकारी महासंघ के सचिव वाई. गोपालकृष्णा और छत्तीसगढ़ बैंक एम्प्लॉयिज एसोसिएशन के महासचिव शिरीष नलगुंडवार ने बताया कि पांच दिवसीय कार्य सप्ताह की मांग कई वर्षों से लंबित है, लेकिन अब तक इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

See also  पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में श्रीमंत शंकरदेव शोध पीठ का भव्य लोकार्पण

यूनियन नेताओं ने कहा कि यदि बैंकों में पांच दिन का कार्य सप्ताह लागू किया जाता है तो इससे कर्मचारियों का कार्य–जीवन संतुलन बेहतर होगा और ग्राहकों की सेवाओं पर भी कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने सरकार और बैंक प्रबंधन से अपील की कि समय रहते सकारात्मक बातचीत कर मांगों का समाधान किया जाए, ताकि हड़ताल जैसी स्थिति से बचा जा सके।