बलौदाबाजार और उपरवारा में आकाशीय बिजली गिरने से 9 की मौत, कई घायल
बलौदाबाजार/रायपुर, रविवार को छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में मानसून के पुनः सक्रिय होने के साथ भारी बारिश और गर्जना हुई, जिसके चलते बलौदाबाजार और नवा रायपुर के उपरवारा क्षेत्र में बिजली गिरने की घटनाएं सामने आईं। इस आसमानी आफत में 9 लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बलौदाबाजार की घटना:
बलौदाबाजार जिले के ग्राम मोहतरा लटुवा में रविवार शाम को अचानक तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने से सात युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। चार अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें तत्काल जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक युवक तीजा और गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में छुट्टी मनाने के लिए गाँव के नए तालाब की ओर गए थे, जब यह हादसा हुआ। इस घटना के बाद गाँव में मातम का माहौल है।
घायलों की पहचान विशंभर पिता थनवार, बिट्टु साहू, और चेतन साहू के रूप में हुई है, जो सभी ग्राम मोहतरा के निवासी हैं।
उपरवारा की घटना:
नवा रायपुर के उपरवारा क्षेत्र में भी बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान उर्वशी साहू और छोटू उर्फ योगेश साहू के रूप में हुई है। हादसा जंगल सफारी के पास का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस घटना की जानकारी अंबेडकर अस्पताल की पुलिस चौकी से प्राप्त हुई थी और मामले की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
प्राकृतिक आपदा से सतर्कता:
मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भी भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दाब क्षेत्र अब अवदाब में बदल गया है, जिससे अगले 24 घंटों में ओडिशा और पश्चिम बंगाल तटों की ओर गहन अवदाब बनने की संभावना है। प्रदेश के गरियाबंद, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, कोरबा, महासमुंद, धमतरी, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, और कांकेर जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया:
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बलौदाबाजार और उपरवारा की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “बलौदाबाजार और उपरवारा में बिजली गिरने से हुई मृत्यु की खबर अत्यंत दुःखद है। जिला प्रशासन को घायलों को त्वरित और सर्वोत्तम चिकित्सा सेवा देने के निर्देश दिए गए हैं।”
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बारिश और गरज-चमक के दौरान घर के अंदर रहें और सुरक्षा के उपाय अपनाएं।