futuredछत्तीसगढ

बलौदाबाजार में मुरुम तालाब का सौंदर्यीकरण एवं जनसुविधाओं का विस्तार – नगर प्रशासन ने बनाई कार्ययोजना

बलौदाबाजार, 12 जुलाई 2025/ नगर के प्रमुख एवं प्राइम लोकेशन पर स्थित मुरुम तालाब के सौंदर्यीकरण और जनसुविधाओं के विस्तार की दिशा में नगर प्रशासन ने एक ठोस कदम बढ़ाया है। शनिवार को कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता एवं नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने तालाब परिसर का दौरा किया और विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया।

तालाब परिसर में चौपाटी, गार्डन और प्ले एरिया का विकास

मुरुम तालाब के चारों ओर एक सुनियोजित और आकर्षक वातावरण तैयार करने की योजना है। यहां चौपाटी के लिए पूर्व में बनाए गए 12 दुकानों का संचालन जल्द प्रारंभ होने वाला है। इन दुकानों के संचालन के लिए नीलामी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आवंटित दुकानदारों को शीघ्र संचालन के निर्देश दिए गए हैं। रोड किनारे संचालित गुमटियों को भी इसी परिसर में स्थानांतरित कर सुव्यवस्थित किया जाएगा।

बच्चों के लिए विशेष प्ले एरिया, हरियाली से युक्त गार्डन तथा सेल्फी जोन के निर्माण की योजना भी बनाई गई है, जिससे यह स्थल न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी एक स्वच्छ और आनंददायक वातावरण मिलेगा।

See also  रायपुर, दुर्ग और नया रायपुर मिलकर बनेंगे 'स्टेट कैपिटल रीजन' : कैबिनेट की बैठक में लिए गए 12 बड़े निर्णय

पाथवे और वॉकिंग जोन की सुविधा

तालाब के चारों ओर लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबा पाथवे पहले से ही निर्मित है, जहां सुबह-शाम टहलने के लिए वॉकिंग जोन का लाभ उठाया जा सकता है। यह स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नागरिकों के लिए एक उपयोगी सुविधा होगी।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान

परिसर में सुरक्षा और अनुशासन बनाए रखने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं। शरारती तत्वों पर निगरानी और महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन विशेष सतर्कता बरतेगा।

स्वच्छता और रखरखाव पर जोर

वर्तमान में तालाब में सफाई अभियान चल रहा है, जिसमें जलकुंभी और घास की कटाई, प्लास्टिक कचरे का संग्रहण और मरम्मत कार्य किए जा रहे हैं। वर्ष 2022-23 में मुरुम तालाब में 44.46 लाख रुपये की लागत से लैंडस्केपिंग कार्य भी कराया गया है, जिससे उसकी रूपरेखा में सौंदर्यात्मक सुधार हुआ है।

शहर में ऑटो पार्किंग और वेंडिंग ज़ोन की नई योजना

See also  डीएमएफ क्रियान्वयन में उत्कृष्टता के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय सम्मान, केंद्र सरकार ने सराहा पारदर्शिता और जनकल्याण का मॉडल

तालाब विकास के साथ-साथ बलौदाबाजार शहर में ऑटो पार्किंग व्यवस्था और वेंडिंग ज़ोन को चिन्हित कर व्यवस्थित करने की भी योजना है, जिससे यातायात व्यवस्था सुदृढ़ हो और फुटपाथों पर अव्यवस्था न हो।

उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि

निरीक्षण के दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जितेंद्र महले, पार्षदगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, सीएमओ आशीष तिवारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।