futuredछत्तीसगढ

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बलौदाबाजार–भाटापारा जिला अव्वल, छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (PMAY-G) केंद्र सरकार की एक प्रमुख आवास योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों को सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त पक्का आवास उपलब्ध कराना है। योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को पक्के मकान के निर्माण हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

बलौदाबाजार–भाटापारा जिले ने इस योजना के क्रियान्वयन में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए वर्ष 2025-26 के लक्ष्यों की पूर्ति में पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि जिले की प्रशासनिक दक्षता, योजनाबद्ध कार्यप्रणाली और ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी का परिणाम है।

जिले में कलेक्टर के मार्गदर्शन और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत न केवल आवास स्वीकृति की प्रक्रिया में तेजी लाई गई, बल्कि धरातल पर निर्माण कार्य प्रारंभ करने में भी नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है।


स्वीकृति से निर्माण तक रिकॉर्ड प्रगति

वर्ष 2025-26 में जिले में कुल 26,843 आवास स्वीकृत किए गए हैं। इनमें से 24,313 आवासों के लिए प्रथम किश्त जारी की जा चुकी है। 20,480 आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि 15,120 आवासों का कार्य प्लिंथ स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है।

See also  नारायणपुर में बस्तर पण्डुम के मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 351 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

यह आंकड़े यह दर्शाते हैं कि जिले ने योजना को केवल कागजों तक सीमित न रखते हुए तेज़ी से जमीनी स्तर पर उतारा है।


राज्य में सर्वाधिक प्लिंथ स्तर निर्माण

बलौदाबाजार–भाटापारा जिले में 15,120 आवासों का प्लिंथ स्तर तक निर्माण पूर्ण हो चुका है, जो छत्तीसगढ़ के किसी भी अन्य जिले की तुलना में सर्वाधिक है। इसके साथ ही 26,439 आवासों का एफटीओ किया जा चुका है, जिनमें से 24,313 हितग्राहियों के खातों में पहली किश्त का सफलतापूर्वक भुगतान किया गया है।

कुल स्वीकृत आवासों में से 20,480 मकानों में निर्माण कार्य प्रारंभ होना और 139 आवासों का पूर्ण हो जाना प्रशासनिक तत्परता और हितग्राहियों के उत्साह को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।


पीएम जनमन योजना में भी शत-प्रतिशत सफलता

पीएम जनमन योजना के अंतर्गत जिले में प्राथमिकता के आधार पर कार्य करते हुए 25 पात्र हितग्राहियों के आवास स्वीकृत किए गए और सभी आवासों का निर्माण शत-प्रतिशत पूर्ण कराया गया है।

See also  अजित पवार विमान हादसा: 28 दिन की चूक और जानलेवा तकनीकी कमी?

रेनवाटर हार्वेस्टिंग में राष्ट्रीय पहचान

जल संरक्षण के क्षेत्र में भी जिले ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। जिले को जल संचयन के लिए देश में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों का विशेष योगदान रहा है। योजना के अंतर्गत पूर्ण आवासों में 15,260 रेनवाटर हार्वेस्टिंग संरचनाओं का निर्माण कराया गया है।


ग्रामीण सपनों को मिल रही मजबूती

इस उपलब्धि के माध्यम से जिले के हजारों ग्रामीण परिवारों का पक्का मकान पाने का सपना साकार हो रहा है। इससे न केवल ग्रामीण जीवन स्तर में सुधार हो रहा है, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं और समग्र ग्रामीण विकास को गति मिल रही है।