\

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बांस उत्पाद खरीदकर कमार परिवार को दिया प्रोत्साहन, शादी के लिए पर्रा-धुकना-सुपा खरीदा

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय शुक्रवार को शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित बल्दाकछार पहुंचे। उन्होंने यहां हेलीकॉप्टर से उतरकर ग्रामीण चौपाल लगाई और कमार जनजाति की बस्ती का दौरा किया। दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से योजनाओं का फीडबैक लिया और उनकी समस्याएं सुनीं।

बल्दाकछार की कमार बस्ती में पहुंचने पर मुख्यमंत्री की नजर बांस से बने घरेलू उपयोग के पारंपरिक सामानों पर पड़ी, जिन्हें स्थानीय महिला कुलेश्वरी कमार और उनका परिवार तैयार कर रहा था। मुख्यमंत्री ने बांस से बनाए जा रहे इन वस्तुओं की जानकारी ली और उनकी गुणवत्ता की सराहना की। उन्होंने पूछा कि यह सामान कितने का बिकता है।

स्थानीय संस्कृति और कारीगरी को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री साय ने अपनी पारिवारिक शादी के लिए दो पर्रा, दो धुकना और एक सुपा खरीदने का निर्णय लिया। इन सभी वस्तुओं की कुल कीमत 600 रुपये थी, लेकिन उन्होंने खुशी से कुलेश्वरी को 700 रुपये देकर उसे प्रोत्साहित किया।

मुख्यमंत्री के इस कदम से न केवल स्थानीय कारीगरों को उत्साह मिला, बल्कि पारंपरिक हस्तशिल्प को भी सम्मान मिला। उन्होंने चौपाल के दौरान यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि आदिवासी समुदायों की पारंपरिक शिल्पकला को संरक्षण और बढ़ावा मिले, जिससे उन्हें आजीविका के बेहतर अवसर मिल सकें।