futuredखबर राज्यों से

बलौदाबाजार – जिला पंचायत की सामान्य सभा बैठक में जल संरक्षण का लिया गया शपथ

बलौदाबाजार। जिला पंचायत बलौदाबाजार-भाटापारा की सभाकक्ष में गुरुवार को सामान्य सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यगण तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल हुए। बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के साथ नीतिगत निर्णय भी लिए गए।

जल संरक्षण को लेकर सामूहिक शपथ

बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने जल संरक्षण की शपथ ली। शपथ में पानी की प्रत्येक बूंद का संचयन करने, इसे अमूल्य संपदा मानने, तथा समुचित उपयोग सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।
जनप्रतिनिधियों ने अपने परिवारजनों, मित्रों, पड़ोसियों और ग्रामीणों को भी जल बचाने के लिए प्रेरित करने और भविष्य को सुरक्षित करने की प्रतिबद्धता जताई।

अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री दिव्या अग्रवाल, जनप्रतिनिधिगण, और विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा के साथ-साथ समाज को जागरूक एवं सतत विकास की ओर अग्रसर करना रहा।

See also  पंचायत सचिवों ने सीएम से की शासकीयकरण की मांग
रुपेश वर्मा, अर्जुनी