\

33 करोड़ की लागत से पड़कीडीह-रावन-हिरमी मार्ग का भूमिपूजन, सांसद और मंत्री ने की घोषणाएं

बलौदाबाजार /बहुप्रतीक्षित पड़कीडीह-रावन-हिरमी मार्ग के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का भूमिपूजन गुरुवार को ग्राम रबेली में राजस्व मंत्री श्री टंकराम वर्मा एवं रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना कर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी उपस्थित रहे।

15 किलोमीटर सड़क, पुल-पुलिया और नालियों का निर्माण

इस परियोजना के तहत 33 करोड़ 29 लाख 23 हजार रुपये की लागत से लगभग 15 किलोमीटर लंबी सड़क का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होगा। साथ ही तीन पुल-पुलिया का निर्माण और बस्ती क्षेत्र में दोनों ओर नाली निर्माण भी प्रस्तावित है। इस सड़क से पड़कीडीह, रबेली, रावन, सकलोर और हिरमी के हजारों ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा मिलेगी।

सांसद द्वारा विकास कार्यों की घोषणाएं

सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने इस अवसर पर ग्राम रबेली में 25 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, 5 लाख रुपये मुक्ति धाम और 5 लाख रुपये की सीसी रोड निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की डबल इंजन सरकारें गांवों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मंत्री श्री टंकराम वर्मा का संबोधन

मंत्री श्री वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी वर्गों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। डीबीटी प्रणाली के माध्यम से हितग्राहियों को राशि सीधे खातों में मिल रही है और जिले में विकास कार्यों को गति मिल रही है।

2047 तक विकसित भारत का संकल्प

सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के “2047 तक विकसित भारत” के संकल्प के तहत बलौदाबाजार-भाटापारा जिला आने वाले 5 वर्षों में सड़क और रेल मार्ग के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास की ओर अग्रसर है। जल जीवन मिशन के अंतर्गत अब घर-घर नल से स्वच्छ पेयजल भी पहुँच रहा है।

उपस्थित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री अशोक जैन, जनपद अध्यक्ष सिमगा श्री दौलत पाल, जिला पंचायत सदस्य श्री मोहनलाल वर्मा, श्रीमती शशि आनंद बंजारे, महिला आयोग सदस्य श्रीमती लक्ष्मी वर्मा, स्काउट गाइड राज्य उपाध्यक्ष श्री विजय केशरवानी, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री आनंद यादव, जनपद सदस्य पूर्णिमा लहरी, सरपंच श्रीमती सरोज साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्तावर जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि और ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी