\

जिले में मनाया गया मलेरिया दिवस, साफ-सफाई और बचाव का दिया गया संदेश

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर जिले में 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में आमजन को मलेरिया रोग के प्रति रैली, परिचर्चा के माध्यम से जागरूक करते हुए रोग से बचाव का संदेश दिया गया।

विकासखंड कसडोल में मलेरिया केस की अधिकता को देखते हुए जिला तथा ब्लॉक कार्यालय के समन्वय से वनांचल ग्राम बलदाकछार में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, बीपी, शुगर, सिकलिन, एच बी तथा नेत्र जांच की गई तथा आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए।इसके साथ ही समुदाय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें रैली के माध्यम से मितानिनों द्वारा ग्रामीणों को रोग के सम्बंध में बताते हुए आसपास साफ-सफाई रखने, मच्छर दानी लगाने की अपील की गई।

सीएमएचओ डॉ.राजेश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। इस वर्ष का थीम मलेरिया हमारे साथ समाप्त हो जाए-पुनः निवेश करें, पुनः कल्पना करें, पुनः प्रज्वलित करें है।

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ अभिजीत बैनर्जी ने जानकारी देते हुए बताया कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में वर्ष 2024 में कुल 219 मलेरिया के प्रकरण मिले हैं जिसमें कसडोल में 189, बलौदा बाजार में 14, पलारी में 11, भाटापारा में 5 तथा सिमगा में शून्य केस दर्ज किए गए। विकासखण्ड कसडोल के वनांचल क्षेत्र मलेरिया के लिए ज्यादा संवेदनशील है। जिले का कुल वार्षिक परजीवी सूचकांक 0.15 है। कसडोल का कुल वार्षिक परजीवी सूचकांक 0.67 है।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ. रवि शंकर अजगल्ले, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सृष्टि मिश्रा, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक मनोज मिश्रा, सरोजिनी साहू, एम.एल.टी. ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, मितानिन प्रशिक्षिका सहित मितानिन उपस्थित रहे।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख 

रुपेश वर्मा, अर्जुनी