बालोद जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य जारी, किसानों में दिखी उत्साहपूर्ण भागीदारी
छत्तीसगढ़ सरकार की विशेष प्राथमिकता वाली समर्थन मूल्य पर धान खरीदी योजना के तहत बालोद जिले में धान खरीदी का कार्य तीसरे दिन भी सफलतापूर्वक जारी रहा। किसानों ने अपने जारी किए गए टोकन के अनुसार सुबह से ही धान खरीदी केंद्रों पर पहुँचकर अपनी फसल का विक्रय किया।
आज 18 नवंबर को डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के कोचेरा केंद्र में 411 क्विंटल से अधिक धान खरीदी की गई, जिसमें 272.8 क्विंटल पतला और 138.4 क्विंटल मोटा धान शामिल था। किसानों की व्यक्तिगत बिक्री में ग्राम दुपेचरा के श्री चोवाराम ने 18 क्विंटल मोटा धान, ग्राम कोचेरा के श्री दौलतराम ने 254 क्विंटल पतला, श्री दिलीप कुमार ने 110 क्विंटल पतला, जाम बाई ने 58 क्विंटल पतला, मुरली राम ने 125 क्विंटल पतला, तानुराम ने 135 क्विंटल पतला और नरोत्तम कुमार ने 30 क्विंटल मोटा तथा कुमेश्वर कुमार ने 100 क्विंटल पतला धान बेचा।
वहीं, धान खरीदी केंद्र कोबा में आज 360 क्विंटल से अधिक धान का उपार्जन हुआ, जिसमें 316 क्विंटल मोटा और 44 क्विंटल पतला धान शामिल रहा।
धान खरीदी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के नोडल अधिकारी सुबह से ही अपने-अपने केंद्रों पर मौजूद रहे और पूरी प्रक्रिया की मॉनिटरिंग की। कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार किसानों की सुविधा के लिए केंद्रों पर छांव, बैठने की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। साथ ही, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और खाद्य व सहकारी विभाग के अधिकारी लगातार धान खरीदी कार्य की निगरानी कर रहे हैं।
किसान इस सुव्यवस्थित व्यवस्था से संतुष्ट दिखे और उन्होंने धान की बिक्री में उत्साहपूर्ण भागीदारी दिखाई। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि धान खरीदी की प्रक्रिया इसी तरह पारदर्शी और सुविधाजनक बनाए रखी जाएगी।

