futuredखबर राज्यों से

अर्जुनी में धूमधाम से की गई भगवान विश्वकर्मा की पूजा आराधना

अर्जुनी, 17 सितम्बर। ग्राम अर्जुनी में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिल्प एवं निर्माण के देवता भगवान विश्वकर्मा पूजा आराधना बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ की गई। गांव के प्रतिष्ठानों एवं कार्यस्थलों पर विधिवत पूजा-अर्चना की गई।

गांव के सहकारी वितरण केंद्र स्थित आजाद चौक में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा विराजित की गई, जिसका विसर्जन 18 सितम्बर, गुरुवार को किया जाएगा। सुबह से ही राजमिस्त्री और श्रमिक बंधु पूजा-अर्चना की तैयारियों में जुटे रहे। दिनभर विधिवत पूजा के साथ-साथ भजनों का आयोजन हुआ और प्रसादी का वितरण किया गया।

राजमिस्त्री संघ ग्रामीण के अध्यक्ष रामनारायण साहू ने बताया कि विश्वकर्मा पूजा का हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहता है। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा की कृपा से ही श्रमिकों और शिल्पकारों का जीवनयापन संभव होता है। वे सृजन और निर्माण के प्रतीक हैं तथा विश्व के वास्तविक निर्माता माने जाते हैं।

इस अवसर पर कौशल साहू, प्रहलाद फेकर, मधुसूदन वर्मा, ईश्वर ध्रुव, दिनेश यादव, देवनाथ साहू, पवन फेकर, टिकेश्वर ध्रुव, विजय पिंटू साहू, उमेश साहू, राजेश ध्रुव, चुम्मन साहू, सुदर्शन ध्रुव, दुर्गेश सोनू वर्मा, मंगलू ध्रुव, कुंवर सिंह यादव, पीतांबर, पूरन फेकर, धनंजय यादव, दीनू ध्रुव, रघु यादव, समारू, रामकुमार घृतलहरे, मुनीम यादव, अरुण यादव, विक्रम यादव, मनोज साहू, कृष्णा साहू, जीतराम निषाद, दौलेश्वर यादव, हरिश्चंद्र ध्रुव सहित बड़ी संख्या में राजमिस्त्री, ठेकेदार और श्रमिकगण उपस्थित रहे।

See also  बस्तर में पुनर्वास की रोशनी से मिट रहा भय का अंधकार : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

गांव में विश्वकर्मा पूजा का उत्सव आपसी एकता और श्रम की प्रतिष्ठा का प्रतीक बन गया।