अर्जुनी में मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अर्जुनी/ बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम अर्जुनी में मिरगी मार्ग स्थित मितान राईस मिल परिसर में 19 सितंबर 2025 को अंबुजा फाउंडेशन रवान के सौजन्य से मृदा स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 160 महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि विभाग के उपसंचालक दीपक कुमार नायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भूमि, पानी और हवा फसल की मूल आवश्यकताएँ हैं। लगातार रासायनिक खाद के उपयोग से मिट्टी की उर्वरता अस्वस्थ हो रही है तथा मिट्टी में कार्बन की मात्रा भी बहुत कम हो गई है। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि वे नियमित रूप से मिट्टी की जांच कराएँ और उसी के अनुसार खाद का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि बिना जांच के अंधाधुंध खाद डालने से लागत बढ़ती है और जो खाद खेत में डाली जाती है उसका केवल 20–25 प्रतिशत ही पौधों द्वारा उपयोग किया जाता है, शेष 70–75 प्रतिशत पानी के साथ बहकर नष्ट हो जाता है या मिट्टी में निष्क्रिय होकर रह जाता है।
कृषि विज्ञान केंद्र, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय भाटापारा से स्वाति ठाकुर ने बताया कि बलौदाबाजार-भाटापारा जिले की मिट्टी में पोटाश की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, इसलिए इसके अतिरिक्त उपयोग की आवश्यकता नहीं है। जिले में मुख्य रूप से फास्फोरस की कमी पाई जाती है, जिसके लिए किसानों को डीएपी खाद का उचित उपयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि कीटनाशक दवाओं का प्रयोग करते समय किसानों को अच्छी कंपनी की दवाइयाँ ही उपयोग करनी चाहिए।
कार्यक्रम में किसानों को जैविक खाद अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे लागत कम की जा सके। विशेषज्ञों ने बताया कि खेती के लिए 19 पोषक तत्व आवश्यक हैं, जिनमें एनपीके (नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश) मुख्य हैं। किसानों को जैविक खेती की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही सीड ड्रील, रोटावेटर, लाइन विधि, बीज उपचार, समय पर बुवाई और खरपतवार नाशक के प्रयोग से बेहतर उत्पादन लेने के उपाय बताए गए।
इस अवसर पर एमकेपीसीएल से बलराम यदु, थानुराम ध्रुव, नारायण साहू, रंजीत सोनी, अंबुजा फाउंडेशन से तजेंदर सर, विष्णु विश्वकर्मा एवं उन्नत टीम, एमकेपीसीएल टीम, सभी गांवों के किसान क्लब के सदस्य तथा अर्जुनी पंचायत की सरपंच कविता भगेला ध्रुव, उपसरपंच विष्णु साहू, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम ध्रुव, पंच कन्हैया कटारे, मितान समिति सदस्य, पंचायत सदस्य प्रेमचंद वर्मा, निपुण ध्रुव, मोहन वर्मा सहित अनेक किसान उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को मिट्टी की सेहत, जैविक खाद के महत्व और वैज्ञानिक पद्धतियों से खेती कर उत्पादन बढ़ाने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।


