futuredछत्तीसगढ

अर्जुनी में सरस्वती शिशु मंदिर में नवकन्या पूजन और कन्याभोज

अर्जुनी। नवरात्रि पर्व के अवसर पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पारंपरिक रूप से नवकन्या पूजन और कन्याभोज का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिशुवाटिका परिसर स्थित हेडगेवार भवन में नौ कन्याओं का पूजन किया गया। आचार्य दीदियों एवं छात्राओं ने पूजित कन्याओं को विधिवत आरती अर्पित कर भोजन कराया।

गरबा-डांडिया से सजी सांस्कृतिक संध्या

नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय परिसर के समीप नवदुर्गा उत्सव समिति, विद्यानगर द्वारा स्थापित दुर्गा पंडाल के पास छात्राओं और दीदियों ने गरबा एवं डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। गरबा गीतों की धुन पर रंग-बिरंगे परिधान में सजी छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय और उल्लासपूर्ण वातावरण बना रहा।

प्राचार्य ने की पूजा-अर्चना

विद्यालय के प्राचार्य रमेश कुमार शर्मा ने विधिविधान से कन्याओं का पूजन कर आरती उतारी और आचार्य दीदियों व छात्राओं के सहयोग से कन्याभोज कराया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर कन्याओं का पूजन हमारी परंपरा और संस्कृति की जीवंत धरोहर है, जो मातृशक्ति के सम्मान और शक्ति उपासना का प्रतीक है।

See also  राज्य स्थापना दिवस 2025 पर छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव, मंत्रीगण, सांसद और विधायक होंगे मुख्य अतिथि

आचार्यों और दीदियों की रही सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य पुरुषोत्तम लाल वर्मा, श्रवण निषाद, रिपुसुदन श्रीवास, बसंत वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, किशोरी लाल ध्रुव, चैंनसिंह वर्मा, माखन लाल साहू, लक्ष्मीनारायण निषाद, हिंछाराम भरतद्वाज सहित दीदियाँ पार्वती ध्रुव, फाल्गुनी वर्मा, भागमती निषाद, भगवती सेन, प्रीति वर्मा तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी