सड़क सुरक्षा के लिए यातायात पुलिस की सख्ती जारी, 79 प्रकरणों में की गई कार्रवाई
अर्जुनी। जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देश और उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) अमृत कुजूर के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न स्थानों पर विशेष रूप से दोपहिया वाहनों की जांच की जा रही है।
2 जून को अर्जुनी और रवान के बीच स्वयं उप पुलिस अधीक्षक अमृत कुजूर ने मोर्चा संभालते हुए बिना हेलमेट, बिना कागजात, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, तीन सवारी, एवं शराब पीकर वाहन चलाने जैसे मामलों में सख्त कार्रवाई की।
इस अभियान का उद्देश्य न केवल नियम उल्लंघनकर्ताओं पर कार्रवाई करना है, बल्कि आम जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना भी है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके।
अमृत कुजूर ने बताया कि 1 जून को दोपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने के 10 प्रकरणों में ₹6900 का समन शुल्क वसूला गया। कागजात नहीं होने पर 4 प्रकरणों में ₹1200, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने पर 2 मामलों में ₹1800, बिना हेलमेट चलाने वालों पर 12 प्रकरणों में ₹6000, बिना सीट बेल्ट के एक प्रकरण, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर एक प्रकरण, बिना नंबर प्लेट के 16 प्रकरणों में ₹4800 तथा मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाने जैसे नियम उल्लंघनों को लेकर कुल 79 प्रकरणों में समन शुल्क वसूला गया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और स्वयं व दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
