futuredछत्तीसगढ

अर्जुनी में अध्ययन कक्ष व प्रसाधन निर्माण हेतु भूमिपूजन, सरस्वती शिशु मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव का उल्लास

अध्ययन कक्ष एवं प्रसाधन निर्माण हेतु भूमिपूजन

जनपद पंचायत बलौदाबाजार क्षेत्र की बड़ी ग्राम पंचायत, मेन रोड पर स्थित अर्जुनी में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के लिए अध्ययन कक्ष एवं प्रसाधन निर्माण का भूमिपूजन 08 अगस्त, शुक्रवार को विधिवत रूप से सम्पन्न हुआ। विधायक मद से इस निर्माण कार्य के लिए ₹7 लाख की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे विद्यालय में आवश्यक भौतिक सुविधाओं का विस्तार होगा।

ग्राम पंचायत अर्जुनी की सरपंच कविता भगेला ध्रुव ने पंचायत पदाधिकारियों और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सचिव राजेश साहू, सरपंच प्रतिनिधि सुखराम ध्रुव, प्रेमचंद वर्मा, चित्ररेखा यदु, चंदरौतींन साहू, कन्हैया कटारे, पार्वती ध्रुव, गंगाप्रसाद यदु, विजय वर्मा, जीवन साहू, संजय रजक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे। विद्यालय के प्राचार्य रमेश शर्मा, आचार्य पुरुषोत्तम वर्मा, श्रवण निषाद, किशोरी लाल, चैन सिंह, माखन साहू, भारत बंजारे भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

सरस्वती शिशु मंदिर में रक्षाबंधन उत्सव का उल्लास

सावन पूर्णिमा के अवसर पर 9 अगस्त को भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा। इसी क्रम में, एक दिन पूर्व 08 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अर्जुनी में विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक रक्षाबंधन मनाया।

See also  प्रकृति और लोक जीवन का संगम : लोक पर्व भोजली

कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अपने सहपाठी भाइयों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा और उनके सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। छात्राओं ने विद्यालय के आचार्यों को भी राखी बांधकर उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्राचार्य रमेश शर्मा, आचार्य पुरुषोत्तम वर्मा, रिपुसुदन श्रीवास, श्रवण निषाद, किशोरी लाल, चैन सिंह, वीरेंद्र वर्मा, माखन साहू, बसंत वर्मा, भारत बंजारे सहित विद्यालय की दीदियां एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।

रक्षाबंधन उत्सव ने विद्यालय में भाईचारे, प्रेम और सांस्कृतिक मूल्यों की भावना को प्रगाढ़ किया, वहीं भूमिपूजन कार्यक्रम ने शिक्षा के बेहतर वातावरण के लिए बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सुनिश्चित किया।