\

सामूहिक विवाह के सफ़ल आयोजन के लिए गोंड़ समाज द्वारा कलेक्टर का सम्मान

अर्जुनी। आदिवासी समाज टोनाटार चक (जोगी द्वीप परिक्षेत्र) के पदाधिकारी ने विगत 12 और 13 अप्रैल को आयोजित गोंड समाज द्वारा सामूहिक विवाह महू जाऊं बारात के तहत 54 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। उक्त कार्यक्रम में राज्य शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार 54 जोड़ों के विवाह संपन्न किया गया।

उक्त आयोजन में आसपास के कन्याओं की ही भागीदारी थी तथा आदिवासी समाज के रीति रिवाज व परंपराओं को देखने के लिए आसपास के अलावा अन्य जिले के सगा समाज के साथ-साथ अन्य समाज के लोग भी समाज की रस्म को देखने आए हुए थे। यह विवाह एक जिला स्तर के कार्यक्रम रहे हैं इस कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी कर्मचारी ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 54 जोड़ों को वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने के लिए आशीर्वाद प्रदान कर विदाई दिया।

यह आयोजन जिला में एक अनोखा आयोजन रहा जो जिला के साथ-साथ पूरे प्रदेश में प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। इस आयोजन में वर पक्ष के पूरे सगा समाज बैलगाड़ी में ग्राम अर्जुनी से बारात निकाला गया। यह विवाह परंपरागत विवाह एवं आज के वर्तमान विवाह को समाहित कर वर वधू को उत्साहित करने के लिए आज के संसाधन का उपयोग करते हुए सामूहिक विवाह हेतु प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया।

सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन के समस्त अधिकारियों को समाज के पदाधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आदिवासी समाज के प्रेरणा स्रोत सहित वीर नारायण सिंह एवं फड़ापेन का छाया चित्र भेंट कर जिला कलेक्टर दीपक सोनी एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री जटवार का सम्मान किया गया। उक्त अवसर पर समाज के अध्यक्ष दौलत कुंजाम एवं अन्य पदाधिकारी अमर सिंह ठाकुर नंदकुमार ध्रुव नारायण नेताम आदि उपस्थित थे।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *