futuredछत्तीसगढताजा खबरें

अर्जुनी सबस्टेशन का हाल ऐसा, हर दिन मेंटनेस घण्टो तक बिजली गुल समस्या जस की तस

न्यूज़ एक्सप्रेस लगातार….

रूपेश वर्मा,अर्जुनी। समाचार प्रकाशन के बाद भी नही जागा विद्युत विभाग। क्षेत्र में गुरुवार को घण्टो तक बिजली बाधित रहा। बता दे कि बिजली कटौती की समस्या को लेकर गुरुवार 21 अगस्त को न्यूज़ एक्सप्रेस ने ग्रामीणों किसानों व उपभोक्ताओं की समस्या के मद्देनजर प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था। उसके उपरांत भी गुरुवार को घंटों तक विद्युत अवरुद्ध रहा। ग्रामीणों में विभाग के लचर रवैये के कारण काफी आक्रोश देखा जा रहा है । ग्रामीणों का कहना है कि अर्जुनी में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से फ्लॉप है उनका कहना है कि हर दिन किसी न किसी काम के नाम पर बिजली काटते है और खामियाजा आम उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। जबकि ऐसे समस्याओं का निराकरण सही समय पर कर लिया जाना चाहिए जबकि पहले भी मेंटनेंस कार्य के नाम घंटो तक बिजली काटा जाता रहा है फिर भी क्यों इस प्रकार की समस्या जस की तस बना हुआ है। वंही इस संबंध में विभाग के लाइनमेन से पूछे जाने पर कहा गया कि ये इलेक्ट्रॉनिक चीजे है कभी भी कुछ हो सकता है फिलहाल ट्रांसफॉर्मर में आयल डाला जा रहा था जिसके कारण बिजली काटा गया था।

See also  राष्ट्र की आत्मा का अमर गीत वन्दे मातरम्

विद्यानगर में आधी रात से लो वोल्टेज

इधर अर्जुनी के वार्ड क्रमांक 01 विद्यानगर में दरमियानी रात में लो वोल्टेज की समस्या बना रहा जिससे विद्यानगर के रहवासियों में जमकर गुस्सा देखने को मिला। इस मोहल्ले के उपभोक्ताओं द्वारा दर्जनों बार शिकायत किया जा चुका है कि लो वोल्टेज की समस्या से जूझना पड़ रहा है। लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाया गया उसके बाद भी रात रात में डिओ गिरता है और लाइन कट जाता है। जिससे मोहल्लेवासियों को परेशानियो का सामना करना पड़ता है। वार्ड के राकेश वर्मा डिकेश सेन दीनानाथ साहू पूर्व पंच भूपेंद्र चौहान का कहना है कि इस पर विशेष सुधार की आवश्यकता है। कामचलाऊ काम से हर दिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात में हम आखिर किस किस को फोन लगाएंगे। वार्डवासियों ने कहा कि विभाग को इस पर अतिशीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है।

इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री अभिषेक लकड़ा ने कहा कि ट्रांसफार्मर में ऑइल डाला गया वहीं रावण भांठा में केबल चेंज हुआ है। जिसके कारण आधा घंटे के लिए लाइट बंद था।

See also  सरकार की 31 मार्च 2026 की डेडलाइन के तहत माओवादियों पर दबाव बढ़ा, आत्मसमर्पण का विकल्प ही बचा
रूपेश वर्मा,पत्रकार अर्जुनी/बलौदाबाजार