futuredछत्तीसगढ

पूर्व छात्राओं ने पुरस्कृत ट्रॉफी को अपने विद्यालय को किया समर्पित

अर्जुनी। शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक शाला मिरगी की पूर्व छात्राएं कंचन निषाद, जया तिवारी, रूपाली एवं योगेश्वरी निषाद ने सुशासन तिहार के अवसर पर अर्जित द्वितीय पुरस्कार को अपने पूर्व विद्यालय को समर्पित कर एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस पुरस्कार को इन छात्राओं ने सामूहिक रूप से अर्जित किया और फिर यह निर्णय लिया कि इसे उस शिक्षालय को समर्पित करें, जिसने उन्हें शिक्षा की पहली सीढ़ी प्रदान की। उनका यह भावपूर्ण कदम न केवल विद्यालय परिवार को भावविभोर कर गया, बल्कि गुरुजनों के प्रति उनके सम्मान और कृतज्ञता का भी प्रतीक बन गया।

पूर्व छात्राओं ने यह सिद्ध कर दिखाया कि शिक्षालय से प्राप्त संस्कार जीवन भर साथ निभाते हैं और शिक्षकों का मार्गदर्शन हमेशा प्रेरणास्रोत बना रहता है।

विद्यालय के प्रधान पाठक ईश्वर प्रसाद रजक, शिक्षक गजपति ध्रुव, हेमकुमार देवांगन सहित समस्त छात्र-छात्राओं ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनका यह कदम आगामी पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा।

See also  छत्तीसगढ़ विधानसभा में ग्रोथ एंड स्टेबिलिटी फंड विधेयक 2025 सर्वसम्मति से पारित
रुपेश वर्मा, अर्जुनी