\

संध्या चौपाल में शासन की योजनाओं की जानकारी, छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान

अर्जुनी/छत्तीसगढ़ सरकार की “सुशासन त्योहार समाधान शिविर” योजना के तहत आमजन और शासन के बीच संवाद को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संध्या चौपाल का आयोजन ग्राम पंचायत भरुवाडीह में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शासन की सभी महत्वाकांक्षी और जनहितैषी योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाना और अंतिम पंक्ति तक के पात्र लाभार्थियों को जोड़ना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं उद्देश्य

कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर ग्राम सरपंच श्री नरेंद्र कश्यप, उपसरपंच श्री भाव सिंह जांगड़े, पटवारी श्री नरेश बंजारे, पंचायत सचिव श्री हरिकिशन वर्मा, प्रधान पाठक श्री श्याम ध्रुव सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।

विभागीय योजनाओं की जानकारी

संध्या चौपाल में विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी। इसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक कल्याण सहित अनेक योजनाएं सम्मिलित थीं, जिनका लाभ पात्र ग्रामीणों तक पहुँचाने पर जोर दिया गया।

छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह

ग्राम पंचायत द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कक्षा पहली से बारहवीं तक उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल, शील्ड एवं पेन देकर सम्मानित किया गया। इस पहल की ग्रामीणों एवं पालकों ने सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

उल्लेखनीय सहभागिता

कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच श्री नरेंद्र कश्यप, उपसरपंच श्री भाव सिंह जांगड़े, सचिव श्री हरिकिशन वर्मा, पंचगण, रोजगार सहायक ललिता साहू, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी विशेष रूप से सक्रिय रहे।

सहयोग देने वाले प्रमुख व्यक्तित्वों में शामिल रहे:

प्रभाकर मिश्रा, पुष्पा साहू, कविता यादव, सूरज बंजारे, अनीता यादव, टीना बाई ध्रुव, कमलेश्वरी यादव, अशोक साहू, रिखीराम ध्रुव, अश्वनी सागरवंशी, छविराम डांडेकर, सरस्वती सागरवंशी, संतोष ध्रुव, मनोज भारती, हेमंत सागरवंशी, रूपेश बंजारे, उत्तम बंजारे, पंचराम यादव, पटवारी धनेश बंजारे, महिला बाल विकास सुपरवाइज़र निर्मल वर्मा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा वर्मा, फुलेश्वरी यादव, डिगेश्वरी तेजराम, केसरी ध्रुव, परमेश्वरी ध्रुव आदि।

रुपेश वर्मा, अर्जुनी