\

शिकारी केसली और मटिया गांवों को मिला 3000 लीटर क्षमता वाला टैंकर, ग्रामीणों में खुशी की लहर

अर्जुनी/सुहेला। ग्राम शिकारी केसली में पिछले एक महीने से जारी पेयजल संकट का असर आखिरकार देखने को मिला है। जिला पंचायत सदस्य ईशान वैष्णव की पहल पर ग्राम पंचायत शिकारी केसली और मटिया को 3000 लीटर क्षमता वाले एक-एक ट्रैक्टर चालित टैंकर प्रदान किए गए हैं। टैंकर मिलने के बाद पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीणों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

दोनों ग्रामों में अलग-अलग समारोह आयोजित कर टैंकर का वितरण किया गया। इन कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि पेयजल संकट के कारण ग्रामीणों को कई किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ रहा था। फरवरी माह से ही दोनों पंचायतों में पेयजल संकट गहरा गया था। सचिवों की हड़ताल और पंचायतों की आर्थिक तंगी के चलते समाधान संभव नहीं हो पा रहा था।

टैंकर वितरण कार्यक्रम में बलौदाबाजार भाजपा जिला अध्यक्ष आनंद यादव मुख्य अतिथि के रूप में तथा सुहेला मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार अध्यक्षता में मौजूद रहे। मटिया की सरपंच अनीता टीकाराम निषाद और शिकारी केसली की सरपंच संतोषी नारायण नेताम ने ईशान वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ईशान वैष्णव ने कहा, “मेरी और मेरी पार्टी की हमेशा कोशिश रहेगी कि जरूरतमंदों के साथ खड़े रहें और विकास कार्यों में कोई कमी न आने दें। चुनाव जीतने के बाद से मैं क्षेत्र की पेयजल समस्या के समाधान में लगातार जुटा हूं। इसी प्रयास के तहत ग्राम शिकारी केसली और मटिया को 3000 लीटर क्षमता के टैंकर प्रदान किए गए हैं।”

जिला अध्यक्ष आनंद यादव और मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार ने ईशान वैष्णव की प्रशंसा करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों ने एक सक्रिय और जनसेवी प्रतिनिधि का चुनाव किया है, जो निरंतर जनहित में कार्य कर रहे हैं।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख 

रुपेश वर्मा, अर्जुनी