futuredछत्तीसगढ

अनिमेष कुजूर ने बनाया 100 मीटर दौड़ में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

रायपुर, 10 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ के उभरते हुए युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में देश का गौरव बढ़ाते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने 100 मीटर की दौड़ को महज 10.18 सेकेंड में पूरा कर भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी इस असाधारण उपलब्धि ने न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया है।

इस ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अनिमेष को बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा, “हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और हर्ष का विषय है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया है।”

मुख्यमंत्री ने यह भी स्मरण किया कि इससे पहले अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुई एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर भी एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने कहा कि यह लगातार दूसरा रिकॉर्ड अनिमेष की मेहनत, प्रतिबद्धता और क्षमता का प्रमाण है।

See also  रणथंभौर का त्रिदिवसीय जौहर और शाका : स्वाभिमान की ज्वाला

अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा, “अनिमेष की यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास और सपनों की ऊंची उड़ान का प्रतीक है। यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे भारतवर्ष के युवाओं को प्रेरणा देने वाली है।” उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

अनिमेष की इस विजयगाथा ने छत्तीसगढ़ को भारतीय खेल मानचित्र पर एक सशक्त उपस्थिति दिलाई है और यह उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में वे ओलंपिक सहित अन्य वैश्विक प्रतियोगिताओं में देश का नाम और रोशन करेंगे।

इस सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि समर्पण और परिश्रम हो, तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रहता। अनिमेष कुजूर जैसे युवा खिलाड़ी आज के भारत की उम्मीद हैं, जिनकी दौड़ सिर्फ ट्रैक पर नहीं, बल्कि देश के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में है।

See also  छत्तीसगढ़ पर्यटन को मिला राष्ट्रीय मंच पर विशेष सम्मान, कोलकाता में TTF में शानदार उपस्थिति