futuredताजा खबरें

अमित शाह ने नवा रायपुर में फोरेंसिक विश्वविद्यालय और प्रयोगशाला का किया भूमिपूजन

रायपुर, 22 जून 2025। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज नवा रायपुर के ग्राम बंजारी में राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राष्ट्रीय न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला (एनएफएसएल) के भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पर पुष्पगुच्छ भेंट कर अमित शाह का आत्मीय स्वागत किया।

नवा रायपुर के बंजारी में 40 एकड़ के परिसर में बनने वाले इन दोनों राष्ट्रीय संस्थानों के लिए प्रारंभिक रूप से 130-130 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। यहां सर्वसुविधायुक्त अत्याधुनिक भवनों का निर्माण किया जाएगा।

एनएफएसएल देश की सबसे हाईटेक फोरेंसिक लैब होगी, जिससे छत्तीसगढ़ को वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अपराध जांच में अत्याधुनिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। वहीं एनएफएसयू देश का शीर्षस्थ फोरेंसिक विज्ञान संस्थान है, जिसे वर्ष 2020 में राष्ट्रीय महत्व का दर्जा प्राप्त हुआ है। इसकी स्थापना से राज्य में फोरेंसिक विज्ञान, अपराध विज्ञान, खोजी अनुसंधान और फोरेंसिक मनोविज्ञान जैसे विशेष क्षेत्रों में शिक्षा और प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

See also  छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध गायिका और अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की आयु में निधन

इस अवसर पर अमित शाह ने कहा कि इन संस्थानों की स्थापना से छत्तीसगढ़ न केवल फोरेंसिक अनुसंधान के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा, बल्कि युवाओं को वैश्विक स्तर की शिक्षा और करियर के अवसर भी मिलेंगे।

भूमिपूजन कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, विधायकगण किरण देव, इंद्र कुमार साहू, अनुज शर्मा, धर्मलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, गुरु खुशवंत साहेब, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, सचिव पी. दयानंद, रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

See also  दिल्ली एयरपोर्ट में तकनीकी गड़बड़ी से 400 से ज्यादा फ्लाइटें हुईं विलंबित, मुंबई एयरपोर्ट पर भी असर

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख