futuredछत्तीसगढताजा खबरें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मां दंतेश्वरी के दर्शन किए

रायपुर, 4 अक्टूबर 2025 – केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के जगदलपुर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश और देशवासियों की सुख-शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

दोनों नेताओं ने मंदिर परिसर में परंपरागत विधि-विधान से मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति

पूजा-अर्चना कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, कृषि मंत्री श्री रामविचार नेताम, वन मंत्री श्री केदार कश्यप, पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी शामिल हुए। इसके अलावा बस्तर सांसद एवं बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, कांकेर सांसद श्री भोजराज नाग, विधायक श्री किरण सिंह देव, श्री विनायक गोयल, सुश्री लता उसेंडी, श्री चैतराम अटामी, श्री नीलकंठ टेकाम और श्री आशाराम नेताम सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

See also  छत्तीसगढ़ को मिली बड़ी सौगात : ₹2,223 करोड़ की गोंदिया–डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को मंजूरी

कार्यक्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति भी रही और सभी ने मां दंतेश्वरी से प्रदेश की उन्नति और जनता के कल्याण के लिए प्रार्थना की।