अभनपुर ब्लॉक कॉलोनी स्कूल में भव्य एलुमनी मीट
अभनपुर, 7 सितंबर 2025। अभनपुर के ऐतिहासिक ब्लॉक कॉलोनी स्कूल में रविवार को भव्य एलुमनी मीट का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण की रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर विद्यालय के सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राएँ एकत्रित हुए और वर्षों पुरानी यादों को साझा करते हुए भावुक हो उठे।
मुख्य अतिथि और कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ललित शर्मा इंडोलॉजिस्ट छत्तीसगढ़ तथा विशेष अतिथि के रूप में अभनपुर के व्यवसायी टीकमचंद राठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और सम्मान
विद्यालय की वर्तमान छात्राओं ने आकर्षक भाव नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पूर्व छात्र-छात्राओं को सम्मान पत्र और उत्तरीय भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कई पूर्व छात्रों ने विद्यालय विकास के लिए आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।
पूर्व छात्रों की स्मृतियाँ और विचार
विशेष अतिथि टीकमचंद राठी ने कहा कि इस स्कूल से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं, विशेषकर व्यवसाय क्षेत्र में उनका योगदान सराहनीय है। उन्होंने सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए ललित शर्मा ने कहा—
” आज इस स्कूल का शुभारंभ हुए पचास वर्ष से अधिक हो गये, हम गौरवान्वित हैं कि शुभारंभ के समय पचास वर्ष पूर्व हम स्कूल के छात्र थे। तत्कालीन समय के शिक्षकों एवं सहपाठी साथियों को हम आज भी याद करते हैं। तब से लेकर आज तक धरती पर सभ्यता में बहुत बदलाव हुए हैं। हम उस पीढ़ी का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसने मानव सभ्यता में सबसे तेज भौतिक परिवर्तन देखे हैं। हमने बैलगाड़ी से लेकर सुपरसोनिक युग तक का सफर तय किया है। आने वाली पीढ़ियाँ शायद यह अनुभव न कर पाएँ। यही कारण है कि हमारी पीढ़ी अतीत और भविष्य के बीच एक सेतु है। जब हम यहाँ पढ़ते थे, तब इस विद्यालय की ख्याति जिले के श्रेष्ठ विद्यालयों में होती थी, विद्यार्थियों में शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के साथ प्रेम भी था और वह प्रेम आज तक बना हुआ है। इसी की परिणिति है जो आज पूर्व विद्यार्थी इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए हैं।”
वहीं प्रो. जी. एल. शर्मा, विभागाध्यक्ष, उद्यानिकी, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने कहा—
“मैं निमंत्रण देता हू कि शिक्षक इस स्कूल के विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय लेकर आएँ और उन्हें विश्वविद्यालय दर्शन कराएँ। जिससे उन्हें भविष्य के लिए नई दिशा मिलेगी।”
विशेष उपस्थिति और सहयोग
इस अवसर पर विशेष रूप से नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी, पार्षद रानु राठी एवं नीलकमल गिलहरे उपस्थित रहे। इनके अतिरिक्त पूर्व छात्र किशोर कुमार गिरेपुंजे, ओमप्रकाश शर्मा, नवीन शर्मा, संतोष अग्रवाल, डालचंद गुप्ता, शिव शर्मा, दिनेश गिरेपुंजे, प्रकाश जैन, भूपेन्द्र पटेल, जितेन्द्र सिन्हा, रानी गुलाटी, चूड़ामणि शर्मा सहित सैकड़ों पूर्व छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।
इस आयोजन की सफलता में नगर पालिका उपाध्यक्ष बलविंदर गांधी की सक्रिय भूमिका उल्लेखनीय रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों के शैक्षणिक सहयोग को भी सराहा गया। यह एलुमनी मीट केवल एक पुनर्मिलन का अवसर नहीं रहा, बल्कि विद्यालय की गौरवशाली परंपरा और उसकी उपलब्धियों का उत्सव भी रहा।

