futuredछत्तीसगढ

आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ ने मनाया आकाशवाणी रायपुर का 62 वाँ स्थापना दिवस

रायपुर, 7 अक्टूबर 2025। छत्तीसगढ़ के प्रथम रेडियो स्टेशन आकाशवाणी रायपुर ने अपनी गौरवशाली यात्रा के 62 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन, 2 अक्टूबर 1963 को स्थापित इस केंद्र ने इस वर्ष अपनी यात्रा के 63वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ, धरसींवा द्वारा राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित वृंदावन सभागृह में 4 अक्टूबर को भव्य समारोह आयोजित किया गया।

यह समारोह आकाशवाणी रायपुर के 62वें स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें अखिल भारतीय श्रोता सम्मेलन और फरमाइशी गीतों की जीवंत प्रस्तुति जैसे आकर्षक कार्यक्रम शामिल थे। पूरा आयोजन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक चला, जिसमें सैकड़ों रेडियो श्रोता, प्रसारक और कलाकार शामिल हुए।

समारोह के मुख्य अतिथि रायपुर (दक्षिण) के विधायक श्री सुनील सोनी थे, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ, धरसींवा के अध्यक्ष छेदूलाल यादव ने की। वहीं, आकाशवाणी रायपुर के सहायक केंद्र निदेशक (कार्यक्रम) श्री पंकज मेश्राम विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

See also  मनरेगा से बनी डबरी ने बदली किसान दुलार सिंह की जिंदगी

मुख्य अतिथि सुनील सोनी ने इस अवसर पर आकाशवाणी रायपुर के वरिष्ठ प्रसारक दीपक हटवार और प्रकाश उदय, तथा पूर्व प्रसारक समीर शुक्ल, के. परेश राव, संजय पांडेय, श्याम वर्मा और अनिल सालोमन को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ ही, विभिन्न राज्यों से आए रेडियो श्रोताओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में लोक कला एवं फिल्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए सुप्रसिद्ध गायक और संगीतकार सुनील सोनी तथा साहित्य क्षेत्र में योगदान के लिए डॉ. दीनदयाल साहू को विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, आकाशवाणी और दूरदर्शन के वरिष्ठ कलाकार भगत राम साहू (बोधन लाल साहू) को लोकगायन में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

जब गायक सुनील सोनी ने अपने सुरों की प्रस्तुति दी, तो पूरा सभागार तालियों की गूंज से भर उठा। फरमाइशी गीतों की प्रस्तुति श्रीमती सोनल बिजवे द्वारा दी गई, जबकि गीतों की सूची आकाशवाणी रायपुर के एनाउंसरों और कम्पियरों ने मंच से पढ़ी।

See also  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की सौजन्य भेंट

कार्यक्रम का संचालन गीतकार डॉ. चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी और आकाशवाणी रायपुर की कम्पियर डॉ. आकांक्षा दुबे ने संयुक्त रूप से किया। दोनों को भी आकांक्षा रेडियो श्रोता संघ की ओर से प्रतीक चिन्ह और शॉल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान आकाशवाणी रायपुर केंद्र के सेवानिवृत्त प्रसारकों ने श्रोताओं के साथ अपने अनुभव साझा किए, जिससे कई प्रेरक प्रसंग सामने आए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रेडियो श्रोता और अहिंसा रेडियो श्रोता संघ के झावेन्द्र कुमार ध्रुव सहित बड़ी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे।

62 वर्षों की इस यात्रा में आकाशवाणी रायपुर ने न केवल प्रदेश की संस्कृति, लोककला और जनजीवन को स्वर दिया, बल्कि छत्तीसगढ़ी पहचान को देशभर में प्रसारित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।