futuredताजा खबरें

एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, फुकेत एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग

थाईलैंड के फुकेत से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की उड़ान AI 379 को शुक्रवार सुबह उस समय आपात स्थिति में लौटना पड़ा जब विमान में बम होने की सूचना मिली। इस विमान में कुल 156 यात्री सवार थे। सूचना मिलते ही पायलट ने सतर्कता बरतते हुए विमान को वापस फुकेत अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया, जहां विमान सुरक्षित उतर गया।

हवाई अड्डा अधिकारियों के अनुसार, बम की सूचना उड़ान के दौरान मिली थी, जिसके बाद पायलट ने तय प्रक्रियाओं के तहत विमान को अंडमान सागर के ऊपर से मोड़ते हुए सुरक्षित लैंडिंग कराई। सभी यात्रियों को विमान से उतारकर एहतियातन सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई है।

फुकेत एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान की प्रारंभिक तलाशी में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है, हालांकि विस्तृत जांच जारी है। जिस यात्री को यह धमकी वाला नोट मिला, उससे अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।

इस घटना के कुछ ही घंटों पहले भारत के अहमदाबाद में एयर इंडिया की एक अन्य फ्लाइट भीषण हादसे का शिकार हुई थी, जिसमें 240 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। ऐसे में लगातार दो दिन एयर इंडिया से जुड़ी घटनाओं ने विमानन सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

See also  छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य आपात स्थितियों से निपटने हेतु आइसोलेशन वार्डों का व्यापक विकास

फिलहाल एयर इंडिया की ओर से इस नई घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भारत में विमानों और हवाई अड्डों को लेकर करीब 1,000 बम धमकी कॉल और संदेश प्राप्त हुए थे, जिनमें से अधिकांश झूठे पाए गए थे। इस ट्रेंड को देखते हुए विमानन क्षेत्र में सुरक्षा सतर्कता और अधिक जरूरी हो गई है।

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख