futuredताजा खबरें

छत्तीसगढ़ में 600 करोड़ के AI डेटा सेंटर की स्थापना का प्रस्ताव

रायपुर, 26 मई 2025/ छत्तीसगढ़ देश के डिजिटल परिदृश्य में एक बड़ा कदम रखने जा रहा है। रायपुर में अत्याधुनिक, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित डेटा सेंटर की स्थापना हेतु टेक्नोलॉजी कंपनी ESDS Software Solution Ltd ने ₹600 करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के समक्ष प्रस्तुत किया है।

नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान कंपनी के चेयरमैन श्री पीयूष सोमानी और उपाध्यक्ष श्री लोकेश शर्मा ने कहा कि यह सेंटर न केवल छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे भारत के डिजिटल भविष्य को गति देगा। इस प्रस्ताव के माध्यम से छत्तीसगढ़ को एआई, क्लाउड टेक्नोलॉजी, साइबर सिक्योरिटी और डिजिटल स्टोरेज के क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में ठोस पहल होगी।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा, “डिजिटल इंडिया की भावना को छत्तीसगढ़ में धरातल पर उतारने के लिए यह निवेश मील का पत्थर साबित होगा। सरकार हरसंभव सहायता देगी, ताकि यह परियोजना जल्द से जल्द मूर्तरूप ले।”

See also  छत्तीसगढ़ की नई रेत खनन नीति: पारदर्शिता, पर्यावरण संतुलन और जनहित की दिशा में बड़ा कदम

ESDS की यह पहल, छत्तीसगढ़ को एक टेक्नोलॉजी हब बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए उच्च स्तरीय रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी। यह सेंटर, राज्य के आईटी इकोसिस्टम को मजबूती देगा और डिजिटल आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम होगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह एवं नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ की इनवेस्टमेंट कमिश्नर ऋतु सेन भी उपस्थित थीं।