futuredछत्तीसगढ

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हसदा प्राथमिक विद्यालय में अश्लील गीतों पर योग : ABVP ने किया विरोध

अभनपुर, 23 जून 2025। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस जैसे अवसर को शर्मनाक रूप से अपवित्र करते हुए विकासखंड अभनपुर के ग्राम हसदा स्थित प्राथमिक शाला में बच्चों से अश्लील और भोंडे फिल्मी गीतों की धुन पर योगाभ्यास और नृत्य करवाया गया। “जीना है तो पीना है, चौबीस इंच का सीना है, पैसा है तो पीछे करीना है” जैसे शब्दों वाले गीतों पर बच्चों को प्रदर्शन कराना न केवल विद्यालय की गरिमा के विपरीत है, बल्कि यह शिक्षा व्यवस्था की नैतिक नींव को भी हिला देने वाला कृत्य है।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् – अभनपुर इकाई ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अभनपुर को ज्ञापन सौंपकर इस अमर्यादित आयोजन के लिए जिम्मेदार प्रधान पाठक और संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर कार्रवाई की माँग की है।

विभाग संयोजक श्री राधेश्याम साहू ने इसे शिक्षा क्षेत्र की गंभीर चूक बताते हुए कहा, “ऐसी घटनाएँ यदि अनदेखी की गईं, तो यह पूरे समाज में विकृतियों को जन्म देंगी। प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है जिससे यह लगता है कि प्रशासन इस तरह के कृत्यों को बढ़ावा देने में लगी है। जिस प्रकार से क्षेत्र में अनैतिक गतिविधियां बढ़ रही है उसमें से प्रशासन की उदासीनता भी एक है, जिसे विद्यार्थी परिषद् हर स्तर पर इस मुद्दे को उठाएगी और दोषियों को दंडित कराकर ही दम लेगी।”

See also  आज दिनांक 26 अगस्त 2025 के प्रमुख समाचार एवं आलेख

जिला संयोजक श्री भावेश नवरंगे ने भी घटना की निंदा करते हुए कहा, “विद्यालय केवल पठन-पाठन का केंद्र नहीं, बल्कि नैतिक और सांस्कृतिक संस्कारों का केंद्र होता है। शिक्षा को मनोरंजन के नाम पर अश्लीलता से जोड़ना भारतीय संस्कृति का अपमान है। यदि प्रशासन त्वरित कार्रवाई नहीं करता, तो विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।”

वहीं इस विषय पर ABVP अभनपुर नगर मंत्री श्री हिमांशु दीवान ने कहा, “इस तरह की घटनाएँ बच्चों के मानस पर गहरा नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। ऐसे शिक्षकों पर कठोर कार्रवाई अनिवार्य है।”

विद्यार्थी परिषद् ने प्रशासन को यह चेतावनी भी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की जाती, तो इस विषय पर उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस प्रदर्शन निमित्त नगर सह मंत्री मेहुल सिन्हा, विशु गुप्ता, कार्यालय प्रमुख हिमेश साहु, महाविद्यालय सह प्रमुख अंजली जांगडे, विद्यालय प्रमुख राहुल साहु, NSS प्रमुख हामेश साहु, मनीष, केशव साहु, हेमकिरण साहु आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

See also  अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ोतरी से भारत की आत्मनिर्भरता सुदृढ़ होगी, खुलेंगी नई राह

ALSO READ : छत्तीसगढ़ की ताजा खबरे

ALSO READ : राज्यों की खबरें

ALSO READ : घुमक्कड़ी लेख 

ALSO READ : लोक संस्कृति लेख 

ALSO READ : धर्म एवं अध्यात्म लेख