विधानसभा में उठा अभनपुर मुआवजा घोटाले का मामला
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में 25 फरवरी को नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने रायपुर जिले के अभनपुर में मुआवजा घोटाले को लेकर सरकार से जवाब मांगा। उन्होंने इस मामले पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा से पूछताछ की, लेकिन मंत्री ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
इस पर महंत ने नाराजगी जताते हुए कहा कि इतने दिनों बाद भी सरकार के पास कोई ठोस जवाब नहीं है। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए निर्देश दिया कि अगली बार जब राजस्व विभाग की चर्चा होगी, तो इस मुद्दे पर सबसे पहले बहस की जाएगी।
12 दिनों बाद जब राजस्व विभाग का प्रश्नकाल आया, तो महंत ने फिर से यह सवाल उठाया। विधानसभा अध्यक्ष के ध्यान दिलाने के बाद विभाग ने जवाब भेजा, लेकिन जब महंत ने उसे पढ़ा, तो उन्होंने इसे अपर्याप्त बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई। पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी अधिकारियों के इस रवैये पर नाराजगी जताई और कहा कि यदि समय पर जवाब नहीं दिया जाएगा, तो सवाल पूछने का क्या औचित्य रह जाएगा?
राम सिंह ने भी इस देरी पर चिंता जताई और कहा कि सभी विभागों को समय पर जवाब देना चाहिए ताकि सदस्यों को उचित जानकारी मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देश दिया कि अगले सप्ताह सोमवार को इस मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।