तुरमा में मतदाता दिवस मनाया गया
तुरमा /बलौदाबाजार जिले के अंतर्गत भाटापारा अंचल के ग्राम तुरमा में 25 जनवरी 2025 को मतदाता जागरूकता हेतु मतदाता दिवस मनाया गया और यह शपथ लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए धर्म, वर्ग, जाति,समुदाय, भाषा अथवा किसी भी अन्य प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बूथ लेवल ऑफिसर श्री नंदलाल पाल जी,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला से,श्री देवेंद्र सिंह रात्रे प्रभारी प्रधान पाठक, श्रीमती हेमन रात्रे, श्रीमती लुनेश्वरी बागड़े, श्री सुनील साहू, शिक्षक,शासकीय प्राथमिक शाला से,श्री रामप्रताप साहू, प्रधान पाठक,श्रीमती भावना फेकर, श्री कामदेव साहू, सहायक शिक्षक ग्राम के प्रमुख लोगो में श्री विशंभर पाल, तीजराम पाल, युगांश पाल,जियांश पाल, भागीरथी ध्रुव,राकेश ध्रुव,राजेश बंजारे,मदन पाल,शंकर पाल,सवाना बाई ध्रुव,रसोइया समूह की महिलाए, पूर्व माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
तीजराम पाल