कनाडा के पीएम ने मोदी को Nijjar हत्या से जोड़ने वाली रिपोर्ट को ‘अविश्वसनीय’ और ‘अपराधी का लिंक’ बताया
टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में मीडिया में आई उस रिपोर्ट को “अविश्वसनीय” और “अपराधी का लीक” बताया, जिसमें उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी और दो अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को 2023 में प्रखर खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जोड़ा गया था। ब्रैम्पटन में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए, ट्रूडो ने कहा, “हमने, दुर्भाग्यवश, देखा है कि अपराधियों द्वारा मीडिया को लीक की गई गोपनीय जानकारी हमेशा गलत रही है। इसी वजह से हमने विदेशी हस्तक्षेप पर एक राष्ट्रीय जांच करवाई थी, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि मीडिया तक जानकारी पहुंचाने वाले अपराधी न केवल अपराधिक हैं, बल्कि उनके द्वारा दी गई जानकारी भी अविश्वसनीय होती है।”
यह बयान कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार (NSIA) नताली जी ड्रूइन द्वारा गुरुवार को जारी एक बयान के बाद आया, जिसमें कहा गया था कि ओटावा को ऐसी किसी लिंक के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ड्रूइन ने अपने बयान में कहा, “कनाडा सरकार ने यह नहीं कहा है, न ही इसके पास कोई ऐसा सबूत है, जो प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी, विदेश मंत्री (एस) जयशंकर या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (अजीत) डोभाल को कनाडा में हुए गंभीर अपराधों से जोड़ता हो।”
यह विवाद भारतीय प्रधानमंत्री और कनाडा में खालिस्तानी आंदोलनों से जुड़े नेताओं के बीच बढ़ते तनाव के बीच सामने आया है, और इससे दोनों देशों के रिश्तों में और तनाव की संभावना जताई जा रही है।